मनीगाछी व बिरौल में हादसा
Advertisement
नदी में डूबने से पिता-पुत्र की मौत, िबरौल में बच्चा डूबा
मनीगाछी व बिरौल में हादसा मनीगाछी/ बिरौल/दरभंगा : मनीगाछी में शौच करने जाने के दौरान पिता पुत्र की नदी में डूब जाने से मौत हो गयी. वहीं बिरौल में कमला नदी में डूब जाने से दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मनीगाछी के राजे लीला बाबू टोल निवासी पिता संजय राम (35) एवं पुत्र […]
मनीगाछी/ बिरौल/दरभंगा : मनीगाछी में शौच करने जाने के दौरान पिता पुत्र की नदी में डूब जाने से मौत हो गयी. वहीं बिरौल में कमला नदी में डूब जाने से दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मनीगाछी के राजे लीला बाबू टोल निवासी पिता संजय राम (35) एवं पुत्र दिलखुश राम (5) शुक्रवार की शाम शौच के लिए जमुनिया नदी की ओर निकले थे. नदी में फिसल जाने से पिता-पुत्र की पानी में डूब कर मौत हो गयी.
मृतक की 10 वर्षीया बड़ी बेटी ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. पड़ोसी ने खोजबीन की, लेकिन दोनों का कोई अता-पता नहीं मिला. सुबह में पिता-पुत्र की लाश नदी में देखी गयी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष राजीव कुमार व सीआइ पशुपति कुमार झा घटनास्थल पर पहुंचे. सीओ सह आपदा प्रभारी भास्कर कुमार मंडल ने बताया कि अपने स्तर से जांच कर रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियम के
नदी में डूबने से
अनुसार सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
उधर, बिरौल थाना क्षेत्र के मंदिर घाट स्थित कमला नदी में डूबने से लक्ष्मण साहु के दो वर्षीय पुत्र सुंदरम की मौत हो गयी. बताया जाता है कि लक्ष्मण के घर के निकट ही कमला नदी बहती है. बच्चा अपने घर से कब निकला और नदी में डूब गया यह परिजनों को पता नहीं चल पाया. जब नदी में बच्चे का शव तैरते लोगों ने देखा, तो हो-हल्ला हुआ. आवाज सुन कर अगल-बगल के लोग पहुंचे. शव की पहचान लक्ष्मण साहु के पुत्र के रूप में की गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है.
शुक्रवार की शाम हुई घटना
शनिवार को िमला शव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement