15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के पानी में डूबने से बच्चे समेत तीन की मौत

सदर के कोठिया गांव, हनुमानगर व बेनीपुर में हुईं घटनाएं सदर : मब्बी ओपी के कोठिया गांव में रविवार को दोपहर एक युवक की डूबकर मौत हो गयी. युवक कोठिया ग्राम निवासी कारी पंडित का 25 वर्षीय पुत्र राजेश पंडित बताया गया है. जानकारी के अनुसार राजेश दोपहर में अपने घर से निकला था. हालांकि […]

सदर के कोठिया गांव, हनुमानगर व बेनीपुर में हुईं घटनाएं
सदर : मब्बी ओपी के कोठिया गांव में रविवार को दोपहर एक युवक की डूबकर मौत हो गयी. युवक कोठिया ग्राम निवासी कारी पंडित का 25 वर्षीय पुत्र राजेश पंडित बताया गया है. जानकारी के अनुसार राजेश दोपहर में अपने घर से निकला था. हालांकि युवक को मब्बी ओपी के सामने फोरलेन से उत्तर पानी में घोंघा चुनते हुए देखे जाने की बात भी बतायी जा रही है. घंटों बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा.
इस बीच किसी ग्रामीण की नजर उस ओर पड़ी. लाश नजर आने पर गांववालों को इसकी जानकारी दी गयी. लोगों ने मिलकर लाश को पानी से बाहर निकाला. वहां मौजूद स्थानीय पंचायत समिति सदस्य मदन कुमार मंडल ने इसकी सूचना मब्बी ओपी पुलिस को दी. ओपी अध्यक्ष गौतम कुमार ने वहां पहुंचकरशव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिये डीएमसीएच भेज दिया. इसकी सूचना सदर सीओ राकेश कुमार को भी दी गयी है.
डूबने से किशोरी की मौत
हनुमाननगर. विशनपुर थाना क्षेत्र के पोअरिया मखनाही गांव निवासी जनार्दन पासवान की 15 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि अंशु विकलांग दादा का भोजन लेकर घर से जा रही थी. पोअरिया चौक पर आने में सड़क पर जमे पानी से होकर आना-जाना पड़ता है. बताया जाता है कि पैर फिसल जाने के कारण वह गढ्ढे में गिर गयी जिससे उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों अथक प्रयास से शव को निकाला. सूचना पर विशनपुर थाना पुलिस पहुंची तथा शव को अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच भेज दी.
तालाब में डूबने से बच्चे की मौत
बेनीपुर. प्रखंड क्षेत्र के शिवराम गांव में रविवार को स्नान करने गए मो. परवेज के 11 वर्षीय पुत्र मो. इमरान की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. इसकी सूचना पाते ही बहेड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
लाश को अपने कब्जे में लेना चाहा, लेकिन परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए कहा कि मुझे किसी तरह की सरकारी सहायता नहीं चाहिए. हार कर पुलिस ने ग्रामीणों के बीच पंचनामा भरकर लाश परिजनों को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें