शौच करने गये बच्चे की डूबने से मौत

अलीनगर : थाना क्षेत्र के तुलापट्टी गांव में सोमवार की शाम नदी में डूबने से अरविन्द यादव के दस वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सत्यम भैंस चराकर शाम में घर लौटा था. कुछ ही देर बाद वह अपने कुछ साथियों के साथ नदी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 5:57 AM

अलीनगर : थाना क्षेत्र के तुलापट्टी गांव में सोमवार की शाम नदी में डूबने से अरविन्द यादव के दस वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सत्यम भैंस चराकर शाम में घर लौटा था. कुछ ही देर बाद वह अपने कुछ साथियों के साथ नदी की ओर टहलने के लिये चलाया गया. इसी क्रम में वह सभी शौच करने के लिए नदी के किनारे गया. इसी क्रम में सत्यम का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में लुढ़क गया.

पानी में गिड़ने की आवाज को सुनकर उसके अन्य साथी उस ओर दौड़े, लेकिन पैंट में लटपटाने के कारण शायद वह खुद को रोक नहीं पाया और डूब गया. अन्य चार-पांच साथी भी आनन फानन में नदी में कूद कर उसे बचाने का प्रयास किया किंतु वे भी इस क्रम में डूबने लगे. इसी क्रम में रामप्रसाद यादव जो कहीं से गांव लौट रहा था. लड़कों के चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़े और सभी को बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की. सत्यम को भी निकाल लिया लेकिन वह बदहवास हो चुका था तब तक कई लोग हल्ला सुनकर वहां पहुंचे जिन्होंने सत्यम को अलीनगर पीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने लड़के को मृत घोषित कर दिया. माता-पिता एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

घनश्यामपुर. जमालपुर थाना क्षेत्र के सिरनिया गांव में 10 वर्षीय बालक नीरज कुमार सदा की मौत कोशी नदी के पानी में डूबने से हो गई. नीरज सिरनिया गांव के बेचन सदा का पुत्र बताया जाता है. जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर में अपने घर के सामने कोशी नदी के पानी में नहाने गया था. घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा खोजबीन की गयी. सोमवार की सुबह उसकी लाश मिली.
जमालपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को डीएमसीएच भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version