सिंहवाड़ा (दरभंगा) : सिंहवाड़ा प्रमुख आरती देवी व बीडीओ डॉ शशि प्रकाश के बीच मंगलवार को हुए गाली-गलौज व मारपीट को लेकर दोनों तरफ से सिंहवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रमुख ने बीडीओ पर जबरन 25 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. उन्होंने थाने को दिये आवेदन मे बताया है कि बीडीओ द्वारा जबरन कमीशन मांगा जाता है. इसकी शिकायत मैं पूर्व में ही जिलाधिकारी से कर चुकी हूं. मैं मंगलवार बाढ़ राहत की तैयारी की जानकारी लेने जनप्रतिनिधियों के साथ जैसे ही बीडीओ कक्ष मे पहुंची, उन्होंने मेरे साथ तुम-ताम करते हुए गाली-गलौज करते हुए हाथापाई पर उतर गये.
उधर, बीडीओ ने सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने एवं तीन लाख रुपये प्रत्येक महीना रंगदारी देने का आरोप लगाते हुए प्रमुख आरती देवी एवं उनके पति राजकुमार मंडल को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कराया है. थाने में दिये आवेदन में बताया है कि प्रमुख मेरे कार्यालय में आते ही डेढ़ लाख प्रखंड एवं डेढ़ लाख अंचल से रंगदारी देने की मांग करने लगी. वह मेरे साथ मारपीट करने लगी. इससे मेरी तबीयत अचानक खराब होने लगी. थानाध्यक्ष एसके गुप्ता ने बताया कि दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सीसीटीवी फूटेज मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वैसे पुलिस सभी बिंदुओ पर जांच कर रही है.