सक्षमता परीक्षा पास 10530 शिक्षकों की जिले में काउंसेलिंग एक अगस्त से

जिले में आवंटित 10530 शिक्षकों की काउंसेलिंग एक अगस्त से शुरू होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 10:46 PM

दरभंगा. जिले में आवंटित 10530 शिक्षकों की काउंसेलिंग एक अगस्त से शुरू होगी. पहले दिन एक अगस्त से उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्षों की काउंसेलिंग प्रारंभ होगी. काउंसेलिंग लगातार जारी रहेगी. माध्यमिक शिक्षकों की काउंसेलिंग दो अगस्त से, स्नातक कोटि के सभी विषय के शिक्षकों की काउंसेलिंग तीन अगस्त से, मूल कोटि के उर्दू, बांग्ला एवं शारीरिक शिक्षकों की काउंसेलिंग पांच अगस्त से तथा मूल कोटि के सामान्य शिक्षकों की काउंसेलिंग छह अगस्त से होगी. वेरिफिकेशन का काम पांच स्लॉट में होगा. सुबह नौ बजे से शुरू होकर 4.30 बजे तक काम चलेगा. प्रत्येक स्लॉट डेढ़ घंटे का होगा. पहला स्लॉट सुबह 9.30 से 10.30, दूसरा स्लॉट 10.30 से दोपहर 12 बजे तक, तीसरा स्लॉट 12 से 1.30 बजे तक, चौथा स्लॉट 1.30 से तीन बजे तक एवं पांचवा तथा अंतिम स्टॉल तीन बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा. इस आशय का आदेश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने जारी किया है. उन्होंने काउंसेलिंग के लिए विस्तृत दिशा निर्देश तय कर दिए हैं. जिले को उसी के अनुसार कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. जिले के डीआरसीसी पर काउंसेलिंग कार्य कराने को कहा है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि किस अभ्यर्थी का किस स्टॉल एवं तिथि को वेरिफिकेशन होगा, इसका निर्धारण मुख्यालय स्तर से किया जायेगा. यह जानकारी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. इसकी सूचना संबंधित अभ्यर्थी को भी दी जायेगी. स्पष्ट किया है कि वर्गवार, विषयवार, स्लॉटवार, सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों की सूची शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी. अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि वेरिफिकेशन के लिए आपाधापी करने की जरूरत नहीं है. वेरिफिकेशन की तिथि का अभ्यर्थियों की वरीयता से कोई संबंध नहीं है. उनकी वरीयता विद्यालय में योगदान की तिथि के आधार पर निर्धारित होगी. संबंधित अभ्यर्थी वेरिफिकेशन स्थल पर निर्धारित समय के अनुसार पहुंच कर अपना वेरिफिकेशन करायेंगे. टाइम स्लॉट के अनुसार काउंटर पर अभ्यर्थी का नाम खुलेगा. इसी के अनुसार कार्रवाई की जायेगी. वेरिफिकेशन में भाग लेने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों की अधिकतम तीन दिनों की ऑफिशियल ड्यूटी मानी जायेगी. प्रत्येक विद्यालय में कार्यरत बल के सापेक्ष एक तिहाई शिक्षक अभ्यर्थी वेरिफिकेशन करा सकेंगे. तीन दिन बाद इस विद्यालय के दूसरे शिक्षक वेरिफिकेशन के लिए आ सकेंगे. विद्यालय गतिविधि प्रभावित नहीं हो, इसके लिए इस तरह की व्यवस्था की गयी है. वेरिफिकेशन की तिथि एवं टाइम के स्लॉट में स्थानीय स्तर पर परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा. वेरिफिकेशन के लिए निश्चित टाइम स्लॉट में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थी के लिए वेरिफिकेशन समाप्त होने के बाद अलग से तिथि एवं टाइम स्लॉट निर्धारित किया जायेगा. विभाग ने स्पष्ट किया है कि शिक्षक अभ्यर्थियों ने सक्षमता परीक्षा के फॉर्म भरते समय जिन अभिलेखों को जिस क्रम में अपलोड किया है, उसी क्रम में वेरिफिकेशन के समय उसे प्रस्तुत करना होगा. दस्तावेजों में आवश्यकता के अनुसार मूल जाति प्रमाण पत्र, मूल दिव्यांग प्रमाण पत्र, मूल आधार कार्ड, नियोजन पत्र, मैट्रिक प्रमाण पत्र, इंटरमीडिएट प्रमाण पत्र, स्नातक प्रमाण पत्र, स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र, डीएलएड अथवा बीएड प्रमाण पत्र, दक्षता अथवा बीटेट सीटेट आदि प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. इसके अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा सक्षमता परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र, पासपोर्ट साइज तीन फोटोग्राफ्स एवं बैंक अकाउंट नंबर के साथ कैंसल्ड चेक की प्रति प्रस्तुत करनी होगी. प्रथम से थर्ड च्वाइस वाले 10530 अभ्यर्थियों को जिला हुआ है अलॉट- स्थानीय निकाय के शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलाने के उद्देश्य से विशिष्ट शिक्षक के लिए फरवरी एवं मार्च 2024 में पहले चरण की सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें विभिन्न कोटि के 10530 शिक्षक अभ्यर्थियों को उत्तीर्णता के बाद दरभंगा जिला अलॉट किया गया है. इन्हें यह जिला फर्स्ट, सेकंड एवं थर्ड च्वाइस के आधार पर मिला है. इन्हीं शिक्षकों की यहां काउंसेलिंग होगी. जानकारी के मुताबिक इसमें पहली से पांचवी कक्षा के 7362 शिक्षक हैं. इसमें 6618 सामान्य एवं 744 उर्दू शिक्षक हैं. छठी से आठवीं कक्षा के विभिन्न विषयों के 2071 शिक्षकों की काउंसेलिंग होगी. नवमी से दसवीं के माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थी 847 एवं ग्यारहवीं से बारहवीं के उच्च माध्यमिक 250 शिक्षक काउंसेलिंग में भाग लेंगे. काउंसेलिंग के लिए स्टॉल आदि की जानकारी विभागीय वेबसाइट से मिलेगी. अभ्यर्थी को एसएमएस एवं ई- शिक्षा कोष मोबाइल ऐप के माध्यम से भी जानकारी दी जाएगी. अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त एसएमएस एवं ई- शिक्षा कोष के माध्यम से टाइम स्लॉट की दी गई सूचना के आधार पर काउंसेलिंग स्थल पर प्रवेश मिलेगा. वेरिफिकेशन में अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक जांच होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version