10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा व मुहर्रम पर दो पालियों में होगी शहर की साफ-सफाई

टूटे हुए पहुंच पथ को पूजा स्थल तक किया जायेगा दुरुस्त प्रत्येक वार्ड को मिलेगा दो-दो क्विंटल चूना व 25 किलो ब्लीचिंग दरभंगा : दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर नगर निगम सभागार में मंगलवार को मेयर बैजयंती देवी खेड़िया की अध्यक्षता में साफ-सफाई को ले विशेष बैठक कर कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिया गया. […]

टूटे हुए पहुंच पथ को पूजा स्थल

तक किया जायेगा दुरुस्त
प्रत्येक वार्ड को मिलेगा दो-दो क्विंटल चूना व 25 किलो ब्लीचिंग
दरभंगा : दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर नगर निगम सभागार में मंगलवार को मेयर बैजयंती देवी खेड़िया की अध्यक्षता में साफ-सफाई को ले विशेष बैठक कर कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह ने जोन प्रभारी व जमादारों को दुर्गा पूजा से लेकर छठ पर्व तक विशेष सफाई का निर्देश दिया. नगर आयुक्त श्री सिंह ने वार्ड जमादारों से वार्ड में आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा स्थलों की विस्तृत जानकारी लेने के बाद पहुंच पथ आदि ठीक करने के लिये कई दिशा-निर्देश दिये हैं. उन्होंने श्रद्धालुओं को पूजा स्थल तक कोई कठिनाई न हो इसके लिये टूटे पहुंच पथ, नाला व कर्ल्वट आदि की मरम्मत करने को कहा है.
नगर में लगे जलजमाव की निकासी के लिये निगम द्वारा 25 मार्च को प्रत्येक वार्ड से शामिल एक-एक सफाई मजदूर की गठित 16 टीमों की तीनों गैंगों को वार्ड में वापस होने का आदेश दिया है. कचड़े की अधिकता व कम ट्रैक्टर से कचड़े के उठाव में आ रही समस्या को जोन प्रभारियों ने बैठक में उठाया. प्रत्येक वार्ड में तीन-तीन ट्रैक्टरों की मांग कर रहे थे. बता दें कि लहेरियासराय स्थित डपिंग ग्राउंड तक गाड़ी नहीं जाने के कारण डेंटल कालेज के सामने कचड़ा गिराया जा रहा था. इसका विरोध कॉलेज से किये जाने पर डीएम के निर्देश पर बंद कर दिया गया. वर्त्तमान में लहेरियासराय क्षेत्र का कचड़ा सारामोहनपुर स्थित डंपिग ग्राउंड में कचड़ा डंप किया जाता है. बैठक में समस्या के निराकरण को लेकर डिप्टी मेयर बदरूजमा खां ने एक सप्ताह में ट्रेक्टर क्रय कर उपलब्ध कराने का आश्वासन कर्मियों को दिया.
बैठक मे्र नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार साम्राज्य, नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा, जेई उदयनाथ झा, जितेन्द्र कुमार, यांत्रिक अभियंता प्रभात कुमार, स्वास्थ्य प्रभारी महेश्वर लाल दास, स्वास्थ्य सहायक रविरंजन यादव, जोन प्रभारी विनोद यादव, गौतम राम, रामबाबू राय, रवि कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें