व्रतियों के लिए बिजली विभाग ने बदली योजना

दरभंगा : 24 घंटे निर्जला उपवास रखने वाली महिला व्रतियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग ने अपनी योजना बदल दी है. पूर्व घोषणा के अनुरूप बुधवार की रात बिजली की आपूर्ति पूरी तरह बहाल रखने का निर्णय लिया. अब गुरुवार की रात 11 बजे से दो बजे तक आपूर्ति को ठप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 5:18 AM

दरभंगा : 24 घंटे निर्जला उपवास रखने वाली महिला व्रतियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग ने अपनी योजना बदल दी है. पूर्व घोषणा के अनुरूप बुधवार की रात बिजली की आपूर्ति पूरी तरह बहाल रखने का निर्णय लिया. अब गुरुवार की रात 11 बजे से दो बजे तक आपूर्ति को ठप रखा जायेगा. सहायक अभियंता कुंदन कुमार ने बताया कि विभाग को पहले महिला व्रतियों की समस्या का ध्यान नहीं था, लेकिन जैसे ही जिउतिया व्रत ध्यान में आया,

प्रोजेक्ट कार्य को लेकर आपूर्ति ठप रखने के पूर्व निर्णय में वरीय पदाधिकारी से विचार-विमर्श के बाद परिवर्तन कर दिया गया है. बता दें कि मिर्जापुर चौक पर प्रोजेक्ट कार्य के तहत पोल गाड़ने तथा वायरिंग के कार्य को लेकर विभाग ने मंगलवार की रात दस से 11 तथा बुधवार की रात 11 से दो बजे तक आपूर्ति ठप रखने का निर्णय लिया था. सहायक अभियंता के अनुसार बुधवार की रात महज आधा घंटा के लिए रात दस बजे से आपूर्ति बाधित रहेगी. इस वजह से गुल्लोबाड़ा, कटहलबाड़ी एवं स्टेशन रोड फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को आपूर्ति बाधित रहने की समस्या झेलनी होगी.

Next Article

Exit mobile version