रेलवे के सामान के साथ रंगेहाथ चोर गिरफ्तार

दरभंगा : दरभंगा-लहेरियासराय रेल खंड पर पेट्रौलिंग के दौरान बुधवार को आरपीएफ ने रेलवे का सामान चोरी करते रंगे हाथों युवक को गिरफ्तार कर लिया. भठियारीसराय वार्ड संख्या 28 निवासी कैलाश महतो के पुत्र राकेश कुमार महतो के पास से नौ मीटर लंबा सिग्नल केबुल, फीस प्लेट तथा हेक्सा ब्लेड बरामद किया. उसके विरूद्ध आरपीएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 5:20 AM

दरभंगा : दरभंगा-लहेरियासराय रेल खंड पर पेट्रौलिंग के दौरान बुधवार को आरपीएफ ने रेलवे का सामान चोरी करते रंगे हाथों युवक को गिरफ्तार कर लिया. भठियारीसराय वार्ड संख्या 28 निवासी कैलाश महतो के पुत्र राकेश कुमार महतो के पास से नौ मीटर लंबा सिग्नल केबुल, फीस प्लेट तथा हेक्सा ब्लेड बरामद किया. उसके विरूद्ध आरपीएफ थाना में कांड 05/17 दर्ज करते हुए इंस्पेक्टर वीके विश्वकर्मा ने जांच का जिम्मा अवर निरीक्षक जवाहर लाल को सौंपा है. आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में तथा समस्तीपुर के अधिकारियों के साथ गश्ती चल रही थी. इसी दौरान दरभंगा-लहेरियासराय रेल खंड पर समपार फाटक 25 स्पेशल के समीप आरोपित संदिग्धावस्था में पाया गया. उसके पास एक प्लास्टिक का बोरा था. जांच के दौरान उसमें से रेलवे की संपत्ति बरामद हुई. श्री विश्वकर्मा ने बताया कि इसकी कीमत दो हजार नौ सौ 25 रुपये आंकी गयी है.

Next Article

Exit mobile version