ट्रेन से गिरकर चली गयी जान, मातम

दिल्ली से मजदूरी कर घर लौट रहा था युवक बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के त्रिमुहानी गांव में सोमवार को उस समय कोहराम मच गया जब दिल्ली मजदूरी करने गए युवक राजेंद्र यादव के 20 वर्षीय पुत्र देव नारायण यादव की मौत की खबर पहुंची. सभी सन्न रह गये. उसकी मौत समस्तीपुर में ट्रेन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 5:35 AM

दिल्ली से मजदूरी कर घर लौट रहा था युवक

बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के त्रिमुहानी गांव में सोमवार को उस समय कोहराम मच गया जब दिल्ली मजदूरी करने गए युवक राजेंद्र यादव के 20 वर्षीय पुत्र देव नारायण यादव की मौत की खबर पहुंची. सभी सन्न रह गये. उसकी मौत समस्तीपुर में ट्रेन से गिर जाने के कारण हो गयी.
घटना की सूचना गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई. राजेंद्र के घर के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जाता है कि देव नारायण छह माह पूर्व ही पहली बार बाप-बेटा दिल्ली में मजदूरी करने गये थे.
देवनारायण सबसे बड़ा बेटा था. अति निर्धन परिवार के होने के कारण अपनी माली हलात को सुधारने की तमन्ना लिए पिता के कंधे से कंधे मिलाकर परदेस कमाने गया था, पर कुदरत को यह मंजूर नहीं था. देवनारायण की मौत की सूचना पाते ही मां अचेत हो गई. छोटे-छोटे भाई बहन का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वह बहेड़ा थाना क्षेत्र के त्रिमुहानी वार्ड 13 का निवासी था. गांव के लोग शव के आने की प्रतीक्षा में हैं. पिता भी दिल्ली से गांव के लिए चल दिए है. स्थानीय लोगों के अनुसार इसी साल देवनारायण का शादी भी होनी थी.

Next Article

Exit mobile version