20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहादुरपुर के सिनुआरा में मिली अवैध शराब फैक्ट्री

दरभंगा : विश्वकर्मा पूजा के दौरान पियक्कड़ों व शराब कारोबारियों की धमाचौकरी की सूचना पर रविवार की रात एसएसपी के निर्देश पर जिले में शराब कारोबारियों व पियक्कड़ों के विरूद्ध विशेष ड्राइव चलाया गया. विशेष अभियान में बहादुरपुर थाना पुलिस ने सिनुआरा पंचायत में छापेमारी कर अवैध रूप से देशी शराब के फैक्ट्री का उद्भेदन […]

दरभंगा : विश्वकर्मा पूजा के दौरान पियक्कड़ों व शराब कारोबारियों की धमाचौकरी की सूचना पर रविवार की रात एसएसपी के निर्देश पर जिले में शराब कारोबारियों व पियक्कड़ों के विरूद्ध विशेष ड्राइव चलाया गया. विशेष अभियान में बहादुरपुर थाना पुलिस ने सिनुआरा पंचायत में छापेमारी कर अवैध रूप से देशी शराब के फैक्ट्री का उद्भेदन किया है.

वहीं सदर थाना पुलिस ने रानीपुर के नवटोलिया गांव में शराब के साथ दो पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है. जबकि नगर थाना पुलिस ने रत्नोपट्टी में छापेमारी कर दो पियक्कड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. गिरफ्तार पियक्कड़ों में रत्नोपट्टी के महेश कुमार साहव व संजय साह शामिल है. इधर घनश्यामपुर पुलिस ने बेलवारा गांव में छापेमारी कर शराब के दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. वहीं बिरौल पुलिस ने नशे की हालत में हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

सदर ़ स्थानीय पुलिस ने रविवार की रात रानीपुर नवटोलिया गांव में छापेमारी कर शराब के साथ दो पियक्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार पियक्कड़ों में रामनारायण यादव के पुत्र सतीश कुमार सारामोहनपुर व वृजसिंह यादव के पुत्र नागेश्वर यादव हैं. पुलिस ने इन दोनों के पास से विदेशी शराब की एक बोतल भी बरामद की है. बताया कि दोनों पियक्कड़ गांव के बीच सड़क पर अपना बाइक लगाकर दारू पी रहा था. उसी समय गश्ती दल पुलिस को नजर पड़ी. इधर थानाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
बहादुरपुर ़ गुप्त सूचना पर पुलिस ने रविवार को सिनुआरा पंचायत में छापेमारी कर अवैध रूप से देशी शराब बनाने वाले फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. थानाध्यक्ष राज नारायण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर सिनुआर गांव निवासी स्व. प्रभु कहार के पुत्र धनेश्वर कहार के घर में छापामारी की गई. छापेमारी में महुआ से निर्मित दो लीटर देसी शराब बरामद की गई. साथ ही गैस सिलेंडर, चूल्हा, गैस लाइट, खाली डब्बा, प्लास्टिक का बोतल आदि बरामद किया गया. हालांकि, शराब फैक्ट्री के संचालक मौके से फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि धनेश्वर कहार के घर में देसी शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा था. उसके घर से काफी मात्रा में महुआ से बनाने वाली देसी शराब बनाने का सामान बरामद किया गया है. इसको लेकर स्व. प्रभु कहार के बेटे धनेश्वर कहार एवं उसकी पत्नी सुनीता देवी को नामजद किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें