अधीक्षक की पिटाई करनेवाले जूनियर डॉक्टरों पर हो कार्रवाई

दरभंगा : महानगर राजद की ओर से मंगलवार को डीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय पर आयोजित धरना में कार्यकर्ताओं ने अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार मिश्रा की पिटाई करने वाले जूनियर डॉक्टरों के विरूद्ध कार्रवाई की भी मांग की गई. छह सितंबर को जूनियर डॉक्टरों ने अधीक्षक डॉ. मिश्रा के साथ मारपीट की थी. इसको लेकर अधीक्षक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 4:36 AM

दरभंगा : महानगर राजद की ओर से मंगलवार को डीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय पर आयोजित धरना में कार्यकर्ताओं ने अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार मिश्रा की पिटाई करने वाले जूनियर डॉक्टरों के विरूद्ध कार्रवाई की भी मांग की गई.

छह सितंबर को जूनियर डॉक्टरों ने अधीक्षक डॉ. मिश्रा के साथ मारपीट की थी. इसको लेकर अधीक्षक ने बेंता ओपी में 50-60 जूनियर डॉक्टरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में अधीक्षक ने कहा था कि जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल के कारण मरीजों के परिजन इमरजेंसी चौक पर सड़क जाम किये हुये थे. इस दौरान जब वे वहां पहुंचे तो जूनियर डॉक्टरों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट की. अधीक्षक ने प्राथमिकी में यह भी जिक्र किया था कि इस दौरान वहां पर पुलिस भी मौजूद थी.
साथ ही सीसीटीवी कैमरे में भी यह सारा वाक्या कैद है. इसके बाद भी पुलिस अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है. इतना ही नहीं अधीक्षक के साथ पिटाई मामले को लेकर न ही डीएमसीएच के डॉक्टर और न ही आईएमए ने इसकी निंदा की. घटना के एक पखवारे के बाद इसकी निंदा पहली बार अगर किसीने की तो वह राजद कार्यकर्ताओं ने जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version