पीड़ित परिवारों को 24.32 लाख का होगा भुगतान

दरभंगा : जिला स्तरीय अत्याचार निवारण एवं अनुश्रवण समिति की बैठक डीएम डा चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें 31 मामलों में अनुदान के प्रथम किस्त के रूप में 24 लाख 32 हजार रुपए भुगतान की स्वीकृति दी गयी. बैठक में केवटी प्रखंड के पाराडीह निवासी सोनी देवी हत्या में आश्रित को चार लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2017 5:50 AM

दरभंगा : जिला स्तरीय अत्याचार निवारण एवं अनुश्रवण समिति की बैठक डीएम डा चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें 31 मामलों में अनुदान के प्रथम किस्त के रूप में 24 लाख 32 हजार रुपए भुगतान की स्वीकृति दी गयी. बैठक में केवटी प्रखंड के पाराडीह निवासी सोनी देवी हत्या में आश्रित को चार लाख 12 हजार पांच सौ रुपये,

बहेड़ी प्रखंड के हावीडीह के मृतक विजय राम के आश्रित को चार लाख 12 हजार पांच सौ तथा इसी कांड में घायल अनीता देवी, सुंदरी कुमारी एवं ओमप्रकाश सदा को दो-दो लाख रुपए की दर से भुगतान किए जाने की जानकारी दी गई. बैठक में केवटी विधायक फराज फातमी के अलावा अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति सदस्य विजय कुमार पासवान, रामप्रवेश पासवान, भोला पासवान, सुभाष महतो, अमर राम के अलावा कल्याण पदाधिकारी सत्येंद्र चौधरी, डीएसपी प्रफुल कुमार सिंह सहित विशेष लोक अभियोजक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version