आज खुल जायेगा माता का दरबार

दुर्गा पूजा . पूजा-पंडाल सज-धज कर तैयार, मां के दर्शन को उमड़ेंगे भक्त दरभंगा : शारदीय नवरात्र को लेकर शक्ति उपासक मिथिलावासी श्रद्धालुओं का उत्साह मंगलवार को चरम पर नजर आया. माता का पट खोलने से पहले होनेवाले बिल्व निमंत्रण (बेल न्योति) पर भक्तों का उत्साह छलक पड़ा. इस अवसर पर जगह-जगह से शोभा यात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 5:01 AM

दुर्गा पूजा . पूजा-पंडाल सज-धज कर तैयार, मां के दर्शन को उमड़ेंगे भक्त

दरभंगा : शारदीय नवरात्र को लेकर शक्ति उपासक मिथिलावासी श्रद्धालुओं का उत्साह मंगलवार को चरम पर नजर आया. माता का पट खोलने से पहले होनेवाले बिल्व निमंत्रण (बेल न्योति) पर भक्तों का उत्साह छलक पड़ा. इस अवसर पर जगह-जगह से शोभा यात्रा निकाली गयी. अधिकांश पूजा पंडालों से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ निकली इस यात्रा से वातावरण में भक्ति रस की धारा प्रवाहित हो उठी. चारों दिशाएं माता के जयकारे से अनुगूंजित हो उठी. बीच-बीच में फूटते घड़ी घंट के मधुर बोल इस भक्ति रस के प्रवाह को और गतिमान बना रहे थे.
मंगलवार को शहरी क्षेत्र में कलश यात्रा की धूम से मची रही. बेल न्योति के लिए सार्वजनिक पूजा पंडालों से यह यात्रा निकली. माता की डोली सजाकर भक्तों की टोली पंडित की अगुआई में निकली. निर्धारित बेल के वृक्ष के नीचे परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना की गयी. बता दें कि बुधवार को इसी पेड़ से बेल तोड़ी की जायेगी. इसके बाद पूजन के पश्चात माता का पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जायेगा. आकुल भक्तों को माता के दर्शन व पूजन का सुवअसर प्राप्त होगा.
उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर सार्वजानिक दुर्गा पूजा समिति शिव मंदिर उर्दू बाजार से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. यह नाक पांच, भगवान दास मुहल्ला, दरभंगा टावर, शिवाजीनगर, नीम चौक होते हुए वापस मंदिर लौटी. इसमें नीम चौक पर जिला मुहर्रम कमेटी के तमन्ने-रुस्तम आदि ने शोभा कलश यात्रा का स्वागत करते हुए शरबत पिलाने का काम किया.
मौके पर मेयर वैजयन्ती देवी खेड़िया, जिला शांति समिति सदस्य कार्तिकेय कुमार, अशोक नायक, मधुकर, बेचन सहनी, त्रिलोकी कुमार, नवल कुमार आदि शामिल थे. वहीं सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति गायत्री मंदिर बाकरगंज से कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली. इसमें सभापति प्रश्न एवं ध्यानकर्षण समिति सह विधायक अमरनाथ गामी, पूर्व मेयर ओम प्रकाश खेड़िया, अनुमंडल पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद, राजेश महासेठ, मनोज नायक, सुनील गराई आदि मौजूद थे. इसके अतिरिक्त कटहलवाड़ी, दरभंगा जंकशन समेत अन्य पूजन स्थलों से भी शोभा यात्रा निकाली गयी.शहर के पूजा पंडालों के साज-सज्जा का काम पूरा कर लिया गया है. बिजली बत्ती की सतरंगी रोशनी से शहर नहा सा गया है. दरभंगा टावर, हसन चक, कटहलवाड़ी, लक्ष्मीसागर, चूनाभट्ठी, कादिराबाद समेत सभी स्थानों पर इंद्रधनुषी छटा निखरने लगी है.

Next Article

Exit mobile version