profilePicture

14 बोतल शराब के साथ बाइक सवार गिरफ्तार

सदर : खुटवारा मोड़ से शुक्रवार को एक शराब कारोबारी को पुलिस ने पकड़ लिया. उसकी बाइक की डिक्की से 180 एमएल आरएस कंपनी का 14 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने व्यवसायी को गिरफ्तार करने के साथ बाइक को भी जब्त कर लिया. कारोबारी खुटवारा गांव निवासी बालेश्वर यादव का पुत्र जमीरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 9:23 AM
सदर : खुटवारा मोड़ से शुक्रवार को एक शराब कारोबारी को पुलिस ने पकड़ लिया. उसकी बाइक की डिक्की से 180 एमएल आरएस कंपनी का 14 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने व्यवसायी को गिरफ्तार करने के साथ बाइक को भी जब्त कर लिया. कारोबारी खुटवारा गांव निवासी बालेश्वर यादव का पुत्र जमीरी यादव बताया गया है.
बताया जाता है कि बीडीओ गंगासागर सिंह व थानाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा था. इसी दौरान जमीरी यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस का कहना है कि जमीरी शराब मामले में कई बार जेल जा चुका है. थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
सदर : शराब के साथ तीन बाइक सवार गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर सोनकी ओपी पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह मोटवासी बांध से मोटरसाइकिल के डिक्की में ले जा रहे शराब व्यवसायी को गिरफ्तार किया. उसके पास से सात बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी.
पुलिस ने मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी में गंगिया गांव के विनोद मंडल के बेटे अजय कुमार मंडल व समस्तीपुर हथौड़ी थाना के काकरघाट निवासी स्व. हरे कृष्ण राजा के बेटे नवीन कुमार एवं सोनकी के झगरू साह के बेटे श्याम साह का नाम बताया गया है. अजय अपने मोटरसाइकिल से शराब लेकर नवीन के घर वर्तमान में बहादुरपुर के बरूआरा गांव जा रहा था. पुलिस ने उसके घर बरूआरा से उसे गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version