चैंबर आफ कॉमर्स ने चलाया जागरूकता अभियान
दरभंगा : प्रमंडलीय वाणिज्य व उद्योग परिषद के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका के नेतृत्व में सोमवार को गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता को ले जागरूकता अभियान चलाया. नगर को स्वच्छ व स्वस्थ रखने के लिये विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां व बैनर लिये संगठन के लोग सड़कों पर घूमे. स्वच्छता को ले व्यवसायियों के बीच जागरूकता फैलाया. बड़ा बाजार, दरभंगा गुदरी, हजारीनाथ मंदिर, गणेश मंदिर होते हुये दरभंगा टावर चौक स्थित गांधी की प्रतिमा स्थल तक अभियान निकाला गया.
इस दौरान लोगों से कूड़ेदान का प्रयोग करने की अपील की गयी. रास्ते में गुजरने वाले वाहनों एवं दुकानों आदि की दीवारों पर स्वच्छता अभियान के स्लोगन लिखे स्टीकर साटे गये. चेंबर के सदस्यों ने व्यवसायियों दो बड़े-बड़े पन्नी के थैले भी कचड़ा डालने के लिए दिये. कार्यक्रम में विजय कुमार बैरोलिया, सुनील गामी, शुशील जैन, राजेश बोहरा, अजय जालान, किशुन साह, मनमोहन सरावगी, आशीष सर्राफ, बदरी प्रसाद महंसरिया, प्रकाश केडिया, महेश जुमनानी, मुकेश खेतान, राजेश पूर्वे, राजकुमार मांडीवाला आदि शामिल थे.