ग्राहकों की परेशानी. पैसे की निकासी के लिए चक्कर लगाते रहे लोग
Advertisement
एटीएम खाली, तो कहीं बंद
ग्राहकों की परेशानी. पैसे की निकासी के लिए चक्कर लगाते रहे लोग दशहरा में बैंक बंद रहने से बढ़ीं दिक्कतें पैसा निकालने को लेकर लोग भटकते रहे इधर से उधर कुछ ही एटीएम से निकल रहा था पैसा दरभंगा : शहर की अधिकतर एटीएम ने पैसा उगलना बंद कर दिया है. यह केवल एक बैंक […]
दशहरा में बैंक बंद रहने से बढ़ीं दिक्कतें
पैसा निकालने को लेकर लोग भटकते रहे इधर से उधर
कुछ ही एटीएम से निकल रहा था पैसा
दरभंगा : शहर की अधिकतर एटीएम ने पैसा उगलना बंद कर दिया है. यह केवल एक बैंक की एटीएम की स्थिति नहीं है. अधिकतर बैंकों की एटीएम का सोमवार को यही हाल रहा. यह समस्या बीते तीन दिनों से चल रही है. सोमवार को समस्या और बढ़ गयी. लोग नकदी निकासी के लिए शहर की एटीएम का चक्कर लगाते रहे. बंद तथा खराब एटीएम को देख लोग एक जगह से दूसरे जगह दिनभर भटकते रहे. वैसे कुछ एटीएम से पैसा निकल रहा था. जहां पैसा मिल रहा था उसकी जानकारी के अभाव के कारण अधिकतर लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा. लगातार चार दिनों से बैंक बंद होने के कारण इस समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ा.
कुछ जगहों पर एटीएम में लाइट तो जल रही थी पर उसमें पैसा नहीं था. लक्ष्मीसागर, दोनार, जीएम रोड, कटहलबाड़ी एवं अन्य मुहल्ले के कुछ एटीएम से ही पैसा निकल पा रहा था. अधिकतर एटीएम खराब थी. एटीएम का चक्कर लगा रहे लोगों ने बताया कि जरूरत का सामान खरीदने के लिए एटीएम से पैसा निकालने गये थे. कई एटीएम का चक्कर लगाने के बाद एक एटीएम चालू हालत में मिली.
घर से कई घंटे पहले पैसा निकालने निकला हूं. एक भी एटीएम में पैसा नहीं है. घर के जरूरत के सामान को खरीदने के लिए पैसा की आवश्यकता है. लगता है पैसा नहीं निकल पायेगा. कल सुबह बैंक खुलने पर पैसा निकाल पायेंगे.
राम बहादुर यादव, धोईघाट
पत्नी का इलाज कराने मधुबनी से आये हैं. पैसा निकालने के लिए कई एटीएम गये, लेकिन अधिकतर में पैसा नहीं है. सुबह से ही भटक रहे हैं. पैसा नहीं निकल पाया तो बगैर डाॅक्टर से मिले घर वापस जाना पड़ेगा.
चंद्रभूषण बनैता, फुलपरास, मधुबनी
निजी काम के लिए पैसा की जरूरत थी. कई एटीएम गया. अधिकतर एटीएम में पैसा नहीं है. बहुत परेशानी हो रही है. बैंककर्मियों को एटीएम में पैसा डालना चाहिए था. लोगों को बहुत परेशानी हो रही है.
मनोज कुमार झा, शिवैसिंहपुर
कल से काॅलेज खुल रहा है. किताब व कॉपी खरीदने के लिए पैसा निकालना था. सुबह से ही करीब पंद्रह एटीएम का चक्कर लगा चुका हूं. कई एटीएम तो चालू दिख रहा था पर कार्ड डालने पर पता चलता था कि पैसा नहीं है.
आलोक कुमार, कादिराबाद
सुबह से ही पैसा निकालने के लिए एटीएम का चक्कर लगा रहे हैं. अधिकतर एटीएम में पैसा नहीं है. कुछ एटीएम खराब है. कुछ एटीएम में नेटवर्क नहीं होने के कारण काम नहीं हो रहा. पैसा नहीं निकल पाने के कारण बहुत परेशानी हो रही है.
शुभचिंतक कुमार, कादिराबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement