दीवार तोड़ने पर किया बवाल
हंगामा . भीड़ ने आरोपित के घर पर किया पथराव, मजदूर व चालक को पीटा दरभंगा : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अलीनगर मोहल्ले में ईदगाह की दीवार तोड़ने पर लोगों का आक्रोश भड़क गया. आक्रोशित लोगों ने आरोपित के घर पर हमला कर दिया और जम कर पथराव किया. वहीं आरोपितों के घर के सामने […]
हंगामा . भीड़ ने आरोपित के घर पर किया पथराव, मजदूर व चालक को पीटा
दरभंगा : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अलीनगर मोहल्ले में ईदगाह की दीवार तोड़ने पर लोगों का आक्रोश भड़क गया. आक्रोशित लोगों ने आरोपित के घर पर हमला कर दिया और जम कर पथराव किया. वहीं आरोपितों के घर के सामने खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल, स्कूटी व बाइक को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही ट्रैक्टर के चालक व मजदूर की पिटाई कर दी गयी. वहीं सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे ईंट भठ्ठा मालिक प्रवीण साह भी आक्रोशित भीड़ के हत्थे चढ़ गया.
घटना की जानकारी मिलने पर विवि थानाध्यक्ष अजीत कुमार राय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित आफरीन परवीन, उसकी पुत्री सविदा परवीन व सबीना परवीन, पुत्र आदिल मुराद व राजा मुराद के अलावा ईंट भठ्ठा मालिक प्रवीण साह, मजदूर नारायण सहनी को हिरासत में लिया है. वहीं आफरीन की एक अन्य पुत्री व मुख्य आरोपित हीना परवीन भीड़ को चकमा देकर भागने में सफल रही.
मोहल्लेवालों से खराब रिश्ते का भुगतना पड़ा खामियाजा: आफरीन परवीन व उसकी पुत्री हिना परवीन का मोहल्लेवालों से रिश्ता अच्छा नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से यह परिवार मोहल्ला में बसा है जीना दूभर हो गया है. ईदगाह का दीवार तोड़ने की जानकारी मिलने पर जब कुछ लोग उनसे शिकायत करने पहुंचे तो उनलोगों को ही धमकी दी गयी. लोगों ने पुलिस-प्रशासन से आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की. बता दें कि यह परिवार पूर्व से भी विवादित रहा है. कटहलबाड़ी में किराये के मकान में रहने के दौरान मकान मालिक के साथ भी जमकर लड़ाई हुई थी. मकान खाली करवाने में मकान मालिक को ऐड़ी-चोटी एक करना पड़ा था.
बुलेट, स्कूटी व बाइक को किया क्षतिग्रस्त, तीन महिला समेत सात गिरफ्तार
अलीनगर मोहल्ला निवासी आफरीन परवीन के घर के चारों तरफ पानी लगा हुआ है. उस परिवार को घर आने-जाने में परेशानी होती है. इसको लेकर शुक्रवार को आफरीन के परिजनों ने ईदगाह का ही दीवार तोड़ दिया. साथ ही ईदगाह के बीच से ही घर बनाने के लिए ट्रैक्टर से ईंट मंगवाया. इसकी जानकारी मोहल्लेवालों को हुई. लोगों ने इसको लेकर आफरीन से विरोध करने पहुंचे. मोहल्लेवालों के विरोध करने पर उल्टे ही धमकी दी गयी. इतना ही नहीं मोहल्लेवालों को चुपचाप घर चले जाने की चेतावनी दी गयी. इसके बाद लोगों को आक्रोश भड़क गया. आक्रोशित लोगों ने आफरीन के घर पर पथराव शुरू कर दिया. वहीं आरोपितों के साथ-साथ ट्रैक्टर के चालक व मजदूर की पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने पर विवि थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को शांत किया. वहीं मजदूर नारायण सहनी, ईंट भठ्ठा मालिक प्रवीण साह के साथ आरोपित आफरीन के साथ उसकी दो पुत्री व दो पुत्र को हिरासत में ले लिया है. वहीं पुलिस ने आरोपित के घर की तलाशी भी ली. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष अजीत कुमार राय ने की. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन महिला समेत सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई की जायेगी.