मजदूरी के लिए जा रहे चार बच्चों को कराया मुक्त

दरभंगा : आरपीएफ ने नियमित गश्ती के दौरान रविवार को चार बच्चों को कब्जे में लिया. सभी मजदूरी के लिए परदेस जा रहे थे. आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि अवर निरीक्षक जवाहर लाल, संतोष कुमार, द्वारिका साह आदि के नेतृत्व में सघन गश्ती की जा रही थी. इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 11:51 AM
दरभंगा : आरपीएफ ने नियमित गश्ती के दौरान रविवार को चार बच्चों को कब्जे में लिया. सभी मजदूरी के लिए परदेस जा रहे थे. आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि अवर निरीक्षक जवाहर लाल, संतोष कुमार, द्वारिका साह आदि के नेतृत्व में सघन गश्ती की जा रही थी.
इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आरएमएस के सामने झंझारपुर मधुबनी चिरकुटा निवासी मो. सलाम का 10 वर्षीय पुत्र मो. गिलानी मिला. पूछताछ के क्रम में उसने पड़ोसी द्वारा मजदूरी के लिए दिल्ली ले जाने की जानकारी दी. इसी तरह पार्सल कार्यालय के समीप संदिग्ध हालत में दो बच्चे मिले. इसमें हरलाखी मधुबनी हतबरिया मुसहरी निवासी रामलखन सदाय के 10 वर्षीय पुत्र सिकंदर सदाय तथा मधुबनी के बिस्फी नूरचक नवटोली निवासी दुखी सदाय के आठ वर्षीय पुत्र फेकन सदाय ने आरपीएफ को मजदूरी के लिए दिल्ली ले जाने की बात कही. कहा कि हमलोगों को बैठाकर लाने वाला कहीं चला गया है.
इधर, प्लेटफार्म संख्या एक के दक्षिणी छोर पर मधुबनी के परसा निवासी अब्दुल गफ्फार का आठ वर्षीय पुत्र नूर मोहम्मद भटकता हुआ मिला. वह गुस्से में घर से भाग आया था. दरभंगा में रहने वाली मौसी के यहां जा रहा था. भटककर जंक्शन पर पहुंच गया.
श्री विश्वकर्मा ने बताया कि सभी को उचित देखभाल तथा उपस्थापन के लिए नारायणी सेवा संस्थान को सुपुर्द कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version