रुपये की लालच में बहू ने जहर देकर मार डाला
दरभंगा : सरकारी सेवा सेवानिवृत्त ससुर का पैसा लेने के लिये कलयुगी बहू ने उन्हें जहरीली पदार्थ खिला दिया. गंभीर हालत में इलाज के दौरान डीएमसीएच में उनकी मौत हो गयी. इस संबंध में सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव निवासी मृतक ब्रजकिशोर झा की पत्नी गिरजा देवी ने बेंता ओपी पुलिस को दिये बयान […]
दरभंगा : सरकारी सेवा सेवानिवृत्त ससुर का पैसा लेने के लिये कलयुगी बहू ने उन्हें जहरीली पदार्थ खिला दिया. गंभीर हालत में इलाज के दौरान डीएमसीएच में उनकी मौत हो गयी. इस संबंध में सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव निवासी मृतक ब्रजकिशोर झा की पत्नी गिरजा देवी ने बेंता ओपी पुलिस को दिये बयान में बहू खुशबू कुमारी पर जहरीली पदार्थ खिलाकर ससुर की हत्या कर देने का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार, सिंहवारा थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव निवासी बुजुर्ग ब्रजकिशोर झा चार वर्ष पूर्व बाजार समिति के भंडार पाल पद से सेवानिवृत्त हुए थे. दिये बयान में कहा गया है कि सेवानिवृत्ति के बाद से ही बहू
खुशबू कुमारी ने परिवार में कलह शुरू कर दिया. समझाने पर वह अपने पति और बच्चों के साथ भी मारपीट
करती थी. विवाद बढ़ने पर गांव में पंचायत भी हुई थी. इस बीच सोमवार को पारिवारिक कलह के बाद अचानक ब्रजकिशोर झा की तबीयत बिगड़ गयी. तबीयत खराब होने के बाद इलाज के लिए ब्रजकिशोर को इलाज के लिए डीएमसीएच मे भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान सोमवार को रात्रि करीब साढ़े दस बजे चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया. पति की मौत के बाद मृतक की पत्नी ने अपनी बहू पर जहरीली पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
इस संबंध में पूछने पर सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. बेंता ओपी से बयान आने की प्रतीक्षा किया जा रहा है. जहर खिलाया गया है अथवा पारिवारिक कलह से तंग आकर उन्होंने खुद जहर खायी है. जांच के बाद ही पता चल सकेगा. इधर, रामपुरा के मुखिया ममता चौधरी के पति सुधीर चौधरी ने बताया कि पारिवारिक कलह को लेकर चार दिन पहले पंचायत हुई थी. पुलिस द्वारा जांच के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा.
मृतक की पत्नी ने बहू पर लगाया जहर देकर हत्या करने का आरोप
सेवानिवृत्त ससुर का पैसा पाने के लिए चल रहा था पारिवारिक विवाद
विवाद के निबटारे के लिये चार दिन पहले गांव में हुई थी पंचायत