10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौचमुक्त होगा निगम क्षेत्र

दरभंगा : सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो डेढ़ महीने के भीतर शहर खुले में शौच से मुक्त हो जायेगा. नगर क्षेत्र को पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त करने को लेकर नगर निगम ने कमर कस लिया है. वार्डों को ओडीएफ घोषित करने को लेकर नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को […]

दरभंगा : सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो डेढ़ महीने के भीतर शहर खुले में शौच से मुक्त हो जायेगा. नगर क्षेत्र को पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त करने को लेकर नगर निगम ने कमर कस लिया है.
वार्डों को ओडीएफ घोषित करने को लेकर नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को बैठक की. इसे लेकर अधिकारियों व कर्मियों को कार्यभार सौंप दिया. इस बाबत दिये गये निर्देश का हर हाल में तामिल करने को कहा गया है. कर्मियों को सौंपे गये कार्यों की समीक्षा सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को करने की बात कही है. कार्य में शिथिलता बरतने की स्थिति में नगर आयुक्त ने कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
बैठक में वार्ड को ओडिएफ घोषित करने के लिए नगर आयुक्त श्री सिंह ने सूची में शामिल अधिकारियों व कर्मियों को पूर्ण जानकारी देने के बाद आवश्यक फार्म, शपथ प्रपत्र
उपलब्ध कराते हुएप्रत्येक दिन
सुबह आठ बजे से दोपहर 12
बजे तक दिये टास्क को पूरा करने
को कहा है. बैठक में नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार साम्राज्य, नगर अभियंता, रतन किशोर वर्मा, राजस्व पदाधिकारी प्रजापति मिश्र, सहायक अभियंता
सउद आलम, जेई उदयनाथ झा,
संजय शरण सिंह, जितेंद्र कुमार, बाजार प्रभारी सुरेंद्र यादव, सहायक राजाराम, अमीन नंदन मिश्र, मो. आबिद, सहायक चंदन कुमार, सूरज कुमार, सिटी मिशन मैनेजर सुभाष सिंह, संतोष सिंह आदि मौजूद थे.
नगर आयुक्त के जिम्मे तीन वार्ड : स्वयं नगर आयुक्त श्री सिंह ने भी तीन वार्डों को खुले में शौच से मुक्त कराने का वीरा उठाया है. उन्होंने अपने जिम्में वार्ड 10, 20 एवं 21 लिया है. अन्य कर्मियों के दिये कार्यों को वे खुद भी पूरा करेंगे.
इन्हें मिला कार्यभार
नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार साम्राज्य को वार्ड 11, 22, 23, नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा को वार्ड नौ व 23, सहायक अभियंता सउद आलम को 33, 37 व 38, जेई उदयनाथ झा को छह, सात व आठ, जेई अनिल कुमार चौधरी को 35, 42 व 44, जेइ संजय शरण सिंह को 39, 40 व 41,
राजस्व पदाधिकारी प्रजापति मिश्र को 18, 19 व 26, बाजार प्रभारी सुरेंद्र यादव को दो व तीन, सहायक राजा राम को 45 व 46, सहायाक सूरज कुमार को एक, चार व पांच, सिटी मिशन मैनेजर सुभाष सिंह को 13 व 14, सिटी मिशन मैनेजर संतोष सिंह को 16 व 17, कंप्यूटर प्रभारी मोख्तार अहमद खां को 25 व 29, सहायक चंदन कुमार को 48, अमीन नंदन मिश्र को 15, अमीन आबिद खां को 30, 31 व 32, कर संग्रहकर्त्ता गोविंद कुमार झा को 36 व 43, कर संग्रहकर्ता तारिक अंजुम को 34, सहायक राजा मल्लिक को 27 व 28, सहायक अनूप कुमार को वार्ड 12 का भार दिया गया है.
करना है ये काम
वार्डों को खुले में शौच से मुक्त करने को लेकर नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने अधिकारियों व कर्मियों को पूर्व में दिये गये व्यक्तिगत शौचालय लाभुकों की पूर्ण व अपूर्ण सूची, 50-50 आवेदन फार्म व 50-50 शपथ पत्र सौंपते हुए दी गयी के अनुसार लाभुकों के यहां पहुंच पूर्ण या अपूर्ण से मिलान कर सत्यापित करने को कहा है. पूर्ण शौचालय का जियो टेक फोटो ले कर कार्यालय में जमा करने को कहा है.
निर्देश के अनुसार जिन लाभुकों ने पैसा लेने के बाद भी शौचालय अर्पूण छोड़ रखा है उन्हें दो बार निर्माण पूर्ण करने के लिए कहा जायेगा. इसके बाद भी निर्माण नहीं करने पर उसकी रिपोर्ट सौंपेंगे. वैसे लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वार्ड में जिनके पास अपनी जमीन है लेकिन शौचालय नहीं है, वैसे लोगों से फार्म भरा शौचालय का लाभ दिये जाना है.
जिन लोगों के पास शौचालय निर्माण के लिये जमीन नहीं है, वैसे लोगों के लिये सरकारी भूमि को चिन्हित कर सामुदायिक शौचालय उपलब्ध कराये जाने की बात कही गयी है. वहीं भूमि उपलब्ध नहीं होने के स्थिति में चलंत शौचालय दिये जाने की बात कही है. इन काम में वार्ड सफाई अधिदर्शक व कर संग्रहकर्त्ता से भी सहयोग लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें