10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन वे में गाड़ी के रोकने पर ट्रैफिक पुलिस से बदसलूकी

दरभंगा : सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए एसएसपी सत्य वीर सिंह द्वारा सख्त निर्देश के बाद जहां लोगों को जाम से निजात मिला है. वहीं पुलिस को हाई प्रोफाइल व वीआइपी के गुस्से का भी शिकार भी होना पड़ रहा है. लेकिन यातायात की समस्या को निजात दिलाने के लिये एसएसपी ने जिस […]

दरभंगा : सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए एसएसपी सत्य वीर सिंह द्वारा सख्त निर्देश के बाद जहां लोगों को जाम से निजात मिला है. वहीं पुलिस को हाई प्रोफाइल व वीआइपी के गुस्से का भी शिकार भी होना पड़ रहा है.
लेकिन यातायात की समस्या को निजात दिलाने के लिये एसएसपी ने जिस तरह से इसे चैलेंज के रूप में लिया है. इससे किसी की हेंकरी काम नहीं आ रही है.
इसी कड़ी में रविवार को बेंता में ट्राफिक पुलिस जब एक डस्टर कार बीआर 01 बीएफ 6873 को रोका तो उसमें सवार लोग पुलिस के साथ न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि, गाली-गलौज और हाथापाई पर उतारू हो गये.
सड़क पर हंगामा होते देख लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी. सूचना मिलने पर बेंता ओपी अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने कार के साथ सवार को थाने ले आये. थाना पर एएसपी दिलनवाज अहमद ने उनसे पूछताछ की. वहीं इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी. इसके बाद डस्टर पर सवार पिता-पुत्र की हेंकरी डाउन नहीं हो रही थी. लेकिन जब मामला बहुत आगे बढ़ गया और केस होने की बात हुयी तो पिता-पुत्र की हेंकरी डाउन हुई.
इसको लेकर ट्राफिक ड्यूटी में तैनात सिपाही सुधीर के आवेदन पर कार के मालिक पटना निवासी उपेन्द्र कुमार सिंह व पुत्र कुमार नीतीन के विरूद्ध सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस के साथ बदसलूकी, गाली-गलौज को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी.
बता दें कि एसएसपी के सख्त आदेश के बाद पिछले चार दिनों से शहर में जाम की समस्या से लोगों को निजात मिला है. इससे स्थानीय
लोगों में पुलिस के प्रति काफी खुशी देखी जा रही है. लोग चार दिनों में ही पुलिस के इस कदम की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें