पानी की टंकी से शराब बरामद,तीन गिरफ्तार

बिरौल(दरभंगा) : पुलिस ने रविवार को तीन अलग-अलग स्थानों से 55 कार्टन शराब की है. इसमें पानी टंकी में छिपाकर रखी गयी 25 कार्टन विदेशी शराब पुलिस ने बरामद की है. वहीं इस मामले में तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी ओर ग्रामीणों की सूचना पर हाट गाछी से झाड़ी से बोरे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2017 11:49 AM
बिरौल(दरभंगा) : पुलिस ने रविवार को तीन अलग-अलग स्थानों से 55 कार्टन शराब की है. इसमें पानी टंकी में छिपाकर रखी गयी 25 कार्टन विदेशी शराब पुलिस ने बरामद की है. वहीं इस मामले में तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दूसरी ओर ग्रामीणों की सूचना पर हाट गाछी से झाड़ी से बोरे में बंद 30 कार्टन शराब बरामद की गयी है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को कई कार्टन शराब छिपा कर रखे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही एसडीपीओ सुरेश कुमार दल-बल के साथ समहौती रोड स्थित गैस गोदाम के सामने छापेमारी की. वहां मां कमला मत्स्य हेचरी के बनी पानी टंकी से 25 कार्टून हरियाणा निर्मित शराब बरामद की गयी.
साथ ही इस कारोबार में संलिप्त घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कसरौर निवासी डोमी सहनी के पुत्र राजीव सहनी एवं उसके सहोदर भाई राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद एसडीपीओ ने बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल हाट गाछी के राम प्रसाद सहनी के पुत्र संजीत सहनी के घर पर छापेमारी की.
वहां से चावल के बोरा में छिपा कर रखी गयी 80 बोतल आरएस ब्रांड की विदेशी शराब बरामद की गयी. मौके पर ही संजीत को गिरफ्त में ले लिया गया. बताया जाता है कि अनुमंडल क्षेत्र में शराब कारोबार को लेकर बार-बार एसडीपीओ से
लेकर जिला पुलिस पदाधिकारी को शिकायत मिल रही थी. इस संबंध में एसडीपीओ सुरेश कुमार ने बताया कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद क्षेत्र में बेच रहे शराब कारोबारियों पर लगाम कसने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. छापेमारी दल में घनश्यामपुर थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version