छठ घाटों पर नगर निगम देगा स्वच्छता का संदेश

दरभंगा : सफाई कर स्वच्छ छठ घाट उपलब्ध कराने के बाद नगर निगम अब श्रद्धालुओं को स्वच्छता का संदेश भी देगा. इसके लिए छठ घाटों पर जागरूकता संदेश देनेवाले बैनर आदि लगायेगा. नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह नगर के विभिन्न तालाबों के साथ ही बागमती नदी के घाटों पर स्वच्छता अभियान से जुड़े बैनर लगाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 5:59 AM

दरभंगा : सफाई कर स्वच्छ छठ घाट उपलब्ध कराने के बाद नगर निगम अब श्रद्धालुओं को स्वच्छता का संदेश भी देगा. इसके लिए छठ घाटों पर जागरूकता संदेश देनेवाले बैनर आदि लगायेगा. नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह नगर के विभिन्न तालाबों के साथ ही बागमती नदी के घाटों पर स्वच्छता अभियान से जुड़े बैनर लगाने की तैयारी कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि छठ पर्व के बाद साफ किये गये तालाबों में गंदगी फैलाने एवं घाटों पर शौच कर गंदा करने से लोग परहेज नहीं करते है. इतना ही नहीं कचरा उठाव के बाद कचरे इधर-उधर फेंक देते हैं. इससे उन स्थानों से गुजरने वाले राहगीरों को तो को समस्या का सामना करना पड़ता ही है, शहर की सूरत भी बदहाल हो जाती है. बीमारी का घर यह तो रहता ही है. इसी को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त ने यह निर्णय लिया है.

Next Article

Exit mobile version