बागमती नदी में स्नान करने गये बच्चे की मौत
सदर : बागमती नदी में नारद घाट पर गुरुवार की सुबह पानी में डूबकर एक किशोर की मौत हो गयी. 12 वर्षीय किशोर बालूघाट निवासी सीताराम महतो का नाती आदर्श कुमार बताया गया है. आदर्श सुबह करीब 10 बजे नदी में स्नान करने गया था. इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया. डूबते बच्चे पर […]
सदर : बागमती नदी में नारद घाट पर गुरुवार की सुबह पानी में डूबकर एक किशोर की मौत हो गयी. 12 वर्षीय किशोर बालूघाट निवासी सीताराम महतो का नाती आदर्श कुमार बताया गया है. आदर्श सुबह करीब 10 बजे नदी में स्नान करने गया था. इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया. डूबते बच्चे पर नजर परते ही शोर मच गया. छठ पूजा समिति के सदस्य तत्परता दिखाते हुए बच्चे को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े. काफी खोजबीन के बाद उसे पानी निकाला गया.
चिकित्सक के यहां ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों को बच्चे की मौत पर यकीन नहीं आ रहा था. बच्चे की मौत से उत्सवी माहौल मातम में बदल गया. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था. पूर्व पार्षद शत्रुघ्न प्रसाद यादव नारद ने बताया कि घटना की सूचना प्रशासनिक पदाधिकारी को दे दी गयी है.