ट्रक व बोलेरो की भिड़ंत में दस लाेग घायल

बोचहां : मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन स्थित कन्हारा हनुमान मंदिर के पास ट्रक व बोलेरो की भिड़ंत में बोलेरो सवार दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में बोलेरो के परखच्चे उड़ गये. वहीं ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर जाम लग गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 4:31 AM

बोचहां : मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन स्थित कन्हारा हनुमान मंदिर के पास ट्रक व बोलेरो की भिड़ंत में बोलेरो सवार दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में बोलेरो के परखच्चे उड़ गये. वहीं ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर जाम लग गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे एएसआइ आरपी राय ने घायलों को इलाज के लिए एनएचएआइ के एंबुलेंस डीएमसीएच भेजवाया और आवागमन चालू कराया. पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है.

घायलों में जाले थाने के डोगरा गांव निवासी मो हासिम, मो इरफान, शबनम खातून, युसुफ अंसारी की पत्नी रूबैदा खातून, पुत्र अनवर अली, चालक रामदयाल पासवान का पुत्र संतोष कुमार शामिल हैं. घायलों ने बताया कि वे लोग पटना से घर जा रहे थे. इसी बीच ट्रक ने ओवरटेक कर धक्का मार दिया. इसमें एक की हालत चिंताजनक है.

Next Article

Exit mobile version