छठ की छुट्टी से वापस नहीं लौटे निगमकर्मी, नगर कचरे से पटा

दिक्कत.गुरुवार की दोपहर से ठप है सफाई का कार्य, रविवार को छुट्टी दरभंगा : छठ पर्व के बाद से नगर में सफाई कार्य बंद है. गुरुवार की दोपहर तक सफाई का काम किया गया. इसके बाद से सफाईकर्मी सड़कों व मुहल्लों में नजर नहीं आ रहे. इस कारण नगर में चारों तरफ कचरा ही कचरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 2:02 AM

दिक्कत.गुरुवार की दोपहर से ठप है सफाई का कार्य, रविवार को छुट्टी

दरभंगा : छठ पर्व के बाद से नगर में सफाई कार्य बंद है. गुरुवार की दोपहर तक सफाई का काम किया गया. इसके बाद से सफाईकर्मी सड़कों व मुहल्लों में नजर नहीं आ रहे. इस कारण नगर में चारों तरफ कचरा ही कचरा नजर आने लगा है. सड़कों से गुजरने वाले लोग नाक पर रूमाल डाले नजर आ रहे हैं.
मुहल्लों की गलियों व चौक-चौराहे पर लगे कचरे के ढेर से लोगों को परेशानी होनी शुरू हो गयी है. लगातार तीसरे दिन कचरे का उठाव नहीं होने से जमा कचरे की ढेरों से उठते तेज दुर्गंध के कारण मुहल्लेवासियों व राहगीर को समस्या से दो-चार होना पर रहा है. जमा कचरे की ढेर पर आवार पशु विचरण कर मुंह मार कचरे को सड़क के इधर-उधर फैला रहे हैं. नाला किनारे जमा कचरे से कुछ स्थानों पर नाला भी जाम सा हो गया है.
रविवार को अवकाश रहने के कारण लोगों को बढ़ते कचरे की ढेर एवं उससे उठते दुर्गंध से निजात सोमवार से ही मिलने की संभावना नजर आ रही है. वैसे कचरे के उठाव को लेकर निगम प्रशासन ने कुछ मजदूरों को मनुहार कर बुलाया जरूर. छह ट्रैक्टर व दो जेसीबी के साथ कुछ मजदूरों को शनिवार को काम पर लगाये जाने की बात कही जा रही है. बावजूद इसका असर नगर में कहीं देखने को नहीं मिला.
इन जगहों पर लगा कचरे का ढेर :
वैसे तो नगर के हर चौक-चौराहे तथा मुहल्ले में कचरे का ढेर लगा है. सड़कों पर भी गंदगी फैली हुई है. विशेषकर दरभंगा टावर का हाल बेहाल है. इसके अलावा लालबाग प्रधान डाकघर, राजकुमारगंज, म्यूजियम गुमटी, डीसीलाल एंड संस के निकट, बेला, लक्ष्मीसागर, लहेरियासराय गुदरी, हसनचक, कटहलबाड़ी, मिश्रटोला, बलभद्रपुर, बंगालीटोला आदि मुहल्लों में कचरे का अंबार लगा है. मुख्य सड़कों का भी हाल कुछ ऐसा ही है.
छठ से पूर्व दो पालियों में हो रहा था उठाव : छठ पर्व से पूर्व नगर निगम प्रशासन दो पालियों में कचरे का उठाव करवा रहा था. सफाई मजदूर व कचरा उठाव वाहन के चालक छठ पर्व मनाने अपने-अपने घर चले गये. लगातार दो पालियों में कर्मियों को जगकर काम करने से हुयी थकावट व पर्व समापन के बाद डयूटी पर वापस नहीं लौटने के कारण कचरे का ढेर बढ़ता जा रहा है. वहीं रही-सही कसर दुकानदार पूरी कर रहे हैं. छठ में सामान बेचकर दुकानदारों ने अवशेष सामान को सड़कों पर डाल दिया. दुकानदारों द्वारा कचरा सड़कों पर बेतरतीब फैला दिये जाने के कारण आवागमन तक में परेशानी खड़ी कर दी गयी है.
हर वार्ड में तैनात हैं 14 मजदूर : वार्ड की बेहतर सफाई को लेकर निगम प्रशासन ने वार्ड वार 14 सफाई मजदूर प्रतिनियुक्त कर रखा है. कचरा उठाव में 14 ट्रैक्टर को लगा रखा गया है. इसके अलावा एक मृत पशु के शव को ढ़ोने व एक ट्रेक्टर पानी टैंकर के इस्तेमाल में उपयोग किया जाता है. टिपरों की संख्या ट्रैक्टर जितनी ही है. पांच जेसीबी में चार कार्यरत है. हर क्षेत्र से कचरा उठाव को ले करीब 180 मजदूर काम करते हैं, इसमें वाहन चालक भी शामिल हैं.
दो पाली में लगातार छठ तक काम किया गया. छठ की छुट्टी के बाद सफाईकर्मी वापस काम पर नहीं लौटे हैं. कल से सफाई व्यवस्था सुचारु हो जायेगी.
नरोत्तम कुमार साम्राज्य, सिटी मैनेजर
मुख्य बातें
नाक पर रूमाल रख गुजरने को लोग मजबूर
सोमवार से कचरा उठाव की संभावना

Next Article

Exit mobile version