21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : तीन दिवसीय अहल्या-गौतम महोत्सव का विधिवत उद्घाटन, भक्तिमय हुआ माहौल

दरभंगा (कमतौल) : त्रिदिवसीय राजकीय अहल्या-गौतम महोत्सव के पहले दिन रविवार को देर रात महोत्सव का विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक जीवेश कुमार, डीएम चंद्रशेखर सिंह सहित कई अन्य लोग शामिल रहे. इस दौरान मंच पर बतौर अतिथि एमएलसी अर्जुन सहनी, पूर्व एमएलसी मिश्री […]

दरभंगा (कमतौल) : त्रिदिवसीय राजकीय अहल्या-गौतम महोत्सव के पहले दिन रविवार को देर रात महोत्सव का विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक जीवेश कुमार, डीएम चंद्रशेखर सिंह सहित कई अन्य लोग शामिल रहे. इस दौरान मंच पर बतौर अतिथि एमएलसी अर्जुन सहनी, पूर्व एमएलसी मिश्री लाल यादव, डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, प्रशिक्षु आइएएस विजय कुमार मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी, डॉ. कृष्ण कांत मयंक, कमला कांत झा, अंजनी निषाद आदि मौजूद थे.

इसके बाद न्यास के सदस्य डॉ. जयशंकर झा ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण किया. फिर पाग-चादर और मखान की माला से सम्मान की मिथिला की परंपरा निभायी गयी. पर्यटन मंत्री को मिथिला पेंटिंग भेंट किया गया. स्थानीय नवोदित कलाकर प्रज्ञा रानी द्वारा ‘मंगलमय दिनु आजु हे पाहुन छथि आयल’ स्वागत गीत से अथितियों के सम्मान में गाये गये.

रविवार देर शाम महोत्सव की शुरुआत बजरंग म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा ‘जोत से जोत जलाते चलो, प्रेम की गंगा बहाते चलो’, प्रसिद्ध भजन गायन से हुआ. देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें विपिन मिश्रा द्वारा प्रस्तुत शंखनाद के बाद बजरंग म्यूजिकल ग्रुप के प्रज्ञा रानी द्वारा गाये गये’ अमवा महुअवा के झूमे डलिया, तनि ताक न बलमुआ हमार ओरिया’, ‘सैया मिले लड़कैयां हम का करूँ’, ‘चाहे भैया रूठे चाहे जाए, सावनमा ने नाहि जइबे ननदी’ सुनकर श्रोता तालियां बजाते रहे. सुरीले आवाज में ‘किये दुइये दिन के छुट्टी ल के गाम ऐलियै’ सुनकर श्रोता खासकर महिला श्रोता मुग्ध होती रही. बाद में ममता ठाकुर, माधव राय ग्रुप द्वारा प्रस्तुत गीत-संगीत का आनंद लेने में श्रोता मशगूल हो गये. इस दौरान पूरा पंडाल दर्शकों से खचाखच भरा रहा.

आठवें त्रिदिवसीय महोत्सव का उद्घाटन पूर्व की तरह इस वर्ष भी अपने निर्धारित समय से करीब डेढ़ से दो घंटे देर से हुआ. जबकि महोत्सव के उद्धाटन के लिए आयोजक सहित उपस्थित दर्शक शाम होने से पूर्व ही पंडाल में पहुंच गये थे. महोत्सव को लेकर भव्य पंडाल बनाया गया था. महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुरुष-महिला पुलिस कर्मी सहित कई अधिकारी तैनात थे. आठ सीसीटीवी कैमरे से मंच, पंडाल, प्रवेश द्वार और पूरे अहल्यास्थान परिसर की निगरानी रखी जा रही थी.

अहल्यास्थान परिसर सहित आने-जाने वाली सभी रास्ते दूर-दूर तक दुधिया रोशनी से जगमगा रहे थे. सचिव सह सीओ ने बताया कि धीरे-धीरे आगंतुकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है है. इसलिए पंडाल ही नहीं अन्य व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के अलावे सादे लिबास में दर्जनों अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. पहली बार सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है.

सोमवार को महोत्सव का उद्घाटन प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी करेंगे
महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को देर शाम महोत्सव का उद्घाटन प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी करेंगे. इसके बाद बजरंग म्यूजिकल ग्रुप, ममता ठाकुर, पारस-पंकज, सुषमा झा अपने-अपने अंदाज और आवाज से श्रोताओं को झुमायेंगे. आशुतोष जी महाआरती से दर्शकों को आनंदित करेंगे, तो कविगण अपनी समसामयिक रचनाओं से दर्शकों को गुदगुदाएंगे. देर रात जागरण के कार्यक्रम में सोनू मुस्कान ग्रुप अपना जलवा बिखेर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.

नगर विधायक ने कहा, मैं जब तक रहूंगा, इस…

दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी ने आगत अतिथियों का अभिवादन करते हुए कहा कि मैं जब तक रहूंगा, इस पवित्र भूमि पर आता रहूंगा. उन्होंने मंत्री महोदय को इंगित करते हुए कहा इस भूमि का विकास प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए. वहीं रामजानकी मंदिर का जीर्णोद्धार हो, इसके लिए पुरातत्व विभाग से कार्रवाई शुरू करवाने की अपील किया.

डॉ. कृष्ण कांत झा ने वाल्मीकि रामायण सहित कई अन्य प्रसंगों के माध्यम से पर्यटन मंत्री सहित उपस्थित दर्शकों को बताया कि रामायण में वर्णित ‘अहल्यास्थान’ की पवित्र भूमि यही है. यहीं सर्वांग सुंदरी न्याय शास्त्र के प्रणेता महर्षि गौतम की पत्नी ‘अहल्या’ पति के शाप से शापित हो पत्थर बन गयी थी.

विधायक जीवेश कुमार ने की ये अपील
मंचासीन विधायक जीवेश कुमार ने पर्यटन मंत्री से डीके बीएम एसएच 75 से कमतौल, अहल्यास्थान होते लंगड़ा मोड़ तक सड़कों का निर्माण कराने, गौतमाश्रम में बिजली की व्यवस्था कराने की अपील किया. उन्होंने कहा कि बिना इसके अहल्यास्थान का विकास अधूरा रहेगा. उन्होंने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए कार्रवाई तेज करने की गुजारिश किया. उन्होंने मंच से न्यास समिति की आगाह किया निर्णय के बाबजूद कलश शोभायात्रा में शामिल कन्याओं को भोजन नहीं कराया गया, जिसका पाप चढ़ने वाला है. इसलिए इसे हरहाल में 31 अक्टूबर को पूरा करवाया जाए. उन्होंने सोमवार को सभी कन्याओं को आमंत्रित करने को कहा.

मंचासीन डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इस स्थल के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है. पर्यटन केंद्र में शामिल अहल्यास्थान को देश-विदेश के मानचित्र पर शामिल करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया. केंद्र सरकार का भी ध्यान आकृष्ट कराया गया है. उन्होंने समिति से महोत्सव में अन्य कार्यक्रमों के अलावे विद्वत परिचर्चा आयोजित करने की रूपरेखा बनाने की अपील किया.

मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा…
महोत्सव के उद्घाटन के बाद माननीय पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने अपने संबोधन में कहा, अहल्यास्थान ही नहीं प्रदेश के अन्य धार्मिक और पौराणिक महत्व के स्थल का विकास करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. पर्यटन का विकास हुए बिना प्रदेश ही नहीं देश का विकास नहीं हो सकता. इसके लिए आगे भी आवश्यकतानुसार राशि को बढ़ाया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार के पास निधि और संसाधन की कमी नहीं होती है. इसलिए महोत्सव की राशि दुगुनी कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी इसके लिए प्रतिबद्ध है. मंत्री महोदय ने कहा कि भारत भूमि का बच्चा-बच्चा राम है और कंकड़-कंकड़ शंकर है. कोई ऐसी ताकत नहीं है जो इस सांस्कृतिक धरोहर को समाप्त कर सके. साथ ही उन्होंने मिथिला पेंटिंग की सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें