दरभंगा में मुखिया पति पर दंगा फैलाने की प्राथमिकी

मनीगाछी (दरभंगा) : पैठान कवई में शुक्रवार को कलश विसर्जन के पूर्व रास्ता विवाद व पथराव मामले में नेहरा ओपी अध्यक्ष रंजन कुमार के आवेदन पर मनीगाछी थाना में दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहली प्राथमिकी में सांप्रदायिक दंगा फैलाने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने, हरबे- हथियार के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 7:54 AM
मनीगाछी (दरभंगा) : पैठान कवई में शुक्रवार को कलश विसर्जन के पूर्व रास्ता विवाद व पथराव मामले में नेहरा ओपी अध्यक्ष रंजन कुमार के आवेदन पर मनीगाछी थाना में दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पहली प्राथमिकी में सांप्रदायिक दंगा फैलाने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने, हरबे- हथियार के साथ हमला करने तथा पुलिस को घायल करने को ले स्थानीय मुखिया इशरत जहां के पति हसनैन खान, आले खां, काले खां सहित 50 नामजद एवं 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दायर किया गया है. वहीं, दूसरी प्राथमिकी में पूर्वानुमति के बिना लाउड-स्पीकर बजाने व जुलूस निकालने को लेकर रोशन कुमार दास, अभय प्रकाश सहित 11 लोगों को नामजद किया गया है.
आवेदन में कहा गया है कि मुख्य सड़क से कलश विसर्जन जुलूस गुजरने का विरोध मुखिया पति हसनैन खा कर रहे थे. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी. उच्चाधिकारी पहुंचे व दोनों समुदायों के लोगों के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बैठक की.
एक पक्ष प्रशासन की बात मानते हुए महादेव पोखर में कलश विसर्जन करने को तैयार हो गया. बैठक में मुखिया पति हसनैन खां नहीं आए व अपने समर्थकों के साथ सांप्रदायिक नारा लगाते रहे. कुछ बुद्धिजीवी द्वारा उनलोगों को समझाया-बुझाया भी गया, लेकिन वे लोग नहीं माने.
ओपी अध्यक्ष के अनुसार शाम पांच बजे कलश विसर्जन किया गया. इस पर मुखिया पति षडयंत्र कर सांप्रदायिक दंगा फैलाने का प्रयास किया. सैकड़ों समर्थकों के साथ लाठी, डंडा, भाला आदि लेकर नारा लगाते रहे. इस बीच हसनैन खान अपने समर्थकों को लेकर एक पक्ष को गांव से निकालने एवं पवित्र स्थल को तोड़ने की बात कहते हुए आगे बढ़ने लगे.
एसडीपीओ द्वारा बार-बार समझाया गया, लेकिन बात मानने के बजाय वे लोग पुलिस पर हमला करने लगे. इस बीच उपद्रवियों को गाड़ी में आग लगाने एवं पुलिस का राइफल छीनने का आदेश दिया गया. भीड़ ने एक जवान की राइफल छीन ली तथा बीडीओ एवं सीओ की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान पत्थरबाजी में खुद श्री कुमार तथा और कई जवान घायल हो गए. बाद में प्रशासनिक अधिकारी के आदेश पर अश्रु गैस का गोला छोड़ कर भीड़ को तितर-बितर किया जा सका. इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर गाड़ी में रखे सरकारी कागजात भी लूट लिये.

Next Article

Exit mobile version