कलश शोभा यात्रा में शामिल कन्याओं को कराया गया भोजन

कमतौल : अहल्या-गौतम महोत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को विधायक जीवेश कुमार की पहल रंग लायी. कलश शोभायात्रा में शामिल कन्याओं को महाप्रसाद के रूप में खीर, कचौरी और सब्जी का भोजन कराया गया. विधायक, न्यास समिति के सदस्य सहित कई ग्रामीण कन्याओं को बिठा कर भोजन कराये. बता दें कि वर्ष 2010 से शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 5:15 AM

कमतौल : अहल्या-गौतम महोत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को विधायक जीवेश कुमार की पहल रंग लायी. कलश शोभायात्रा में शामिल कन्याओं को महाप्रसाद के रूप में खीर, कचौरी और सब्जी का भोजन कराया गया. विधायक, न्यास समिति के सदस्य सहित कई ग्रामीण कन्याओं को बिठा कर भोजन कराये. बता दें कि वर्ष 2010 से शुरू अहल्या-गौतम महोत्सव में कलश यात्रा में शामिल कन्याओं के बीच लड्डू आदि का प्रसाद के रूप में वितरण किया जाता था.

इस वर्ष भोजन कराने का निर्णय हुआ था. कतिपय कारणों से कलश यात्रियों को डब्बा बंद पैकेट उपलब्ध कराया गया. पैकेट बन्द नाश्ता देख विधायक ने विरोध किया था. घण्टों उपवास कर करीब छह किमी की दूरी तय करने वाली कन्या को बिना भोजन कराये जाने दिया जाना अमानवीय है. विधायक के विरोध पर मंगलवार को कन्याओं को आमंत्रित कर भोजन कराया गया.

Next Article

Exit mobile version