जहरीली चाय पीने से चार की गयी जान
बहादुरपुर (दरभंगा) : पतोर ओपी क्षेत्र की उघरा पंचायत के नोनिया टोले में जहरीली चाय पीने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. इसमें दो बच्चे तथा दो बुजुर्ग शामिल हैं. लालटुन महतो के पुत्र प्रकाश महतो, नतिनी अर्चना कुमारी, दुखी महतो एवं रामस्वरूप महतो की मौत हुई. तीन लोगों की […]
बहादुरपुर (दरभंगा) : पतोर ओपी क्षेत्र की उघरा पंचायत के नोनिया टोले में जहरीली चाय पीने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. इसमें दो बच्चे तथा दो बुजुर्ग शामिल हैं. लालटुन महतो के पुत्र प्रकाश महतो, नतिनी अर्चना कुमारी, दुखी महतो एवं रामस्वरूप महतो की मौत हुई.
तीन लोगों की मौत गांव में ही हो गयी. वहीं एक ने डीएमसीएच में दम तोड़ दिया. लालटुन महतो की पत्नी प्रमिला देवी तथा समधी मनीगाछी थाना क्षेत्र के महथौर गांव निवासी प्रभु महतो का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. दोनों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, चाय बनाने के दौरान बच्चे ने चायपत्ती समझ बर्तन में कीटनाशक दवा डाल दी.