15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा : सूबे में जल्द खुलेगा एक और एम्स : अश्विनी चौबे

दरभंगा : केंद्र व बिहार सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति काफी गंभीर है. स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए केंद्र सरकार कई योजनाओं को अमली जामा पहनाने में जुटी है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार देश में 14 और एम्स की स्थापना करने जा रही है. इसमें बिहार और झारखंड में एक-एक एम्स का […]

दरभंगा : केंद्र व बिहार सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति काफी गंभीर है. स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए केंद्र सरकार कई योजनाओं को अमली जामा पहनाने में जुटी है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार देश में 14 और एम्स की स्थापना करने जा रही है.
इसमें बिहार और झारखंड में एक-एक एम्स का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. बिहार में एम्स की स्थापना के लिए बिहार सरकार से 200 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने शुक्रवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज के सभागार में पत्रकार को यह जानकारी दी. नया एम्स कहां खुलेगा, इसके जवाब में कहा कि इसके लिये सभी प्रक्रिया पर ध्यान दिया जाता है.
पिछड़ों के विकास को राज्य सरकार बनाये पॉलिसी : आठवले
गया. केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने बिहार सरकार द्वारा आउटसोर्सिंग से होनेवाली बहाली या मैन पावर की सप्लाई में आरक्षण रोस्टर को लागू करने के निर्णय का समर्थन किया है.
उन्होंने कहा है कि इससे पिछड़े वर्ग के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. वह शुक्रवार को बोधगया में एक कार्यक्रम से लौटने के क्रम में सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य की पिछड़ी आबादी को सशक्त बनाने के लिए सरकार को एक सही नजरिया अपनाते हुए पॉलिसी बनानी चाहिए, जिसका सीधा फायदा प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से उस आबादी को मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें