ससुर से परेशान दामाद ने दी आत्महत्या की धमकी

दरभंगा : मनीगाछी के चिंतामनपुर निवासी राजेश कुमार यादव अपने ससुर को परेशान करने के लिये मोबाइल पर आत्महत्या की धमकी दी. दामाद की इस धमकी से ससुराल परिवार गुरुवार को पूरे दिन परेशान रहे. मामला पुलिस के पास जब पहुंचा तो वैज्ञानिक तरीके से उसकी तलाश की गयी. मोबाइल के टावर लोकेशन से पता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 6:46 AM

दरभंगा : मनीगाछी के चिंतामनपुर निवासी राजेश कुमार यादव अपने ससुर को परेशान करने के लिये मोबाइल पर आत्महत्या की धमकी दी. दामाद की इस धमकी से ससुराल परिवार गुरुवार को पूरे दिन परेशान रहे.

मामला पुलिस के पास जब पहुंचा तो वैज्ञानिक तरीके से उसकी तलाश की गयी. मोबाइल के टावर लोकेशन से पता चला कि वह आरा जिले में है. इसके बाद राजेश के घरवालों की मदद से उससे बातचीत की गयी. इसके बाद ससुराल के लोगों की परेशानी दूर हुयी. बताया जाता है कि बुधवार को राजेश अपनी बाइक से अपने ससुराल धोई नवटोल गया था. इस दौरान ससुर रामदयाल यादव से उसकी अनबन हो गयी. थोड़ी सी बात पर दामाद राजेश अपनी बाइक वहीं छोड़कर निकल गया.
रास्ते से उसने मोबाइल पर मैसेज दिया कि वह आत्महत्या कर लेगा. उसकी लाश एक दिन बाद जयनगर रेलवे लाइन के पास मिलेगी. उसकी मौत के जिम्मेवार उसके ससुर होंगे. राजेश ने मोबाइल पर ट्रेन की फोटो भी भेजी. इसके बाद तो राजेश के ससुराल में कोहराम मच गया. ससुराल के लोग तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. छानबीन के बाद सच्चाई का पता लगने पर ससुराल के लोग चैन की सांस ली.

Next Article

Exit mobile version