लनामिवि ने संबलपुर व बेहरमपुर को रौंदा
दरभंगा : डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता(पुरूष) के तीसरे दिन मंगलवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का जलवा रहा. लनामिवि ने आज खेले गये अपनी दोनों मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया. लनामिवि ने पहले मैच में संबलपुर विवि को जहां 62-18 से रौंद दिया, वहीं बेहरमपुर […]
दरभंगा : डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता(पुरूष) के तीसरे दिन मंगलवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का जलवा रहा. लनामिवि ने आज खेले गये अपनी दोनों मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया. लनामिवि ने पहले मैच में संबलपुर विवि को जहां 62-18 से रौंद दिया, वहीं बेहरमपुर विवि को 43-20 से हराया.
इधर, उत्कलविवि भुवनेश्वर ने पहले मैच में रांची विवि रांची को 46-13 से एवं दूसरे मैच में कल्याणी विवि को 31-17 से हराया. कल्याणी विवि वेस्ट बंगाल ने टीएम भागलपुर विवि को 60-13 से शिकस्त दी. फकीर मोहन विश्वविद्यालय उड़ीसा ने त्रिपुरा विवि को कांटे की टक्कर में 38-34 से हराया. पंडित रविशंकर शुक्ला विवि रायपुर ने एकेएस विवि सतना को 58-23, बेहरमपुर वििव ने विश्व भारती विवि को 40-27 से हराया. वहीं गुवहाटी विवि ने बीएचयू वाराणसी को 53-25 से,
डीडीयू विवि गोरखपुर ने बीआरबीए विवि मुजफ्फरपुर को 48-25 से हराया. पंडित रविशंकर शुक्ला विवि रायपुर ने फकीर मोहन विवि को 38-13 और डीडीयू विवि गोरखपुर ने गुवाहाटी विवि को 31-26 से हराया. लनामिवि के तत्वावधान में 12 नवंबर से आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतरविवि कबड्डी प्रतियोगिता में 11 राज्यों की 45 टीमें भाग ले रही है. विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों के आने के बाद दर्शक नजर नहीं आ रहे हैं. दर्शकों द्वारा हौसला आफजाई नहीं होने से बाहरी खिलाड़ियों के साथ स्थानीय खिलाड़ियों में मायूसी देखी जा रही है.
उत्कल विवि ने कल्याणी विवि को 31-17 से हराया
पं. रविशंकर शुक्ला विवि ने फकीर मोहन विवि को 38-13 से हराया
डीडीयू विवि ने गुवाहाटी विवि को 31-26 से दी पटखनी