नयी पीढ़ी में इतिहास के प्रति उत्सुकता जरूरी

पहल. सीएम ने दरभंगा में संग्रहालयों का किया मुआयना दरभंगा : दरभंगा के चंद्रधारी व महाराजाधिराज लक्ष्मीश्वर सिंह संग्रहालय का निरीक्षण करने के बाद बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दोनों संग्रहालयों में प्रदर्शों की भरमार है. कई दुर्लभ व ऐतिहासिक प्रदर्श हैं, लेकिन इसको संरक्षित करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 5:54 AM

पहल. सीएम ने दरभंगा में संग्रहालयों का किया मुआयना

दरभंगा : दरभंगा के चंद्रधारी व महाराजाधिराज लक्ष्मीश्वर सिंह संग्रहालय का निरीक्षण करने के बाद बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दोनों संग्रहालयों में प्रदर्शों की भरमार है. कई दुर्लभ व ऐतिहासिक प्रदर्श हैं, लेकिन इसको संरक्षित करने की मौजूदा व्यवस्था पुख्ता नहीं है. इसे और बेहतर तरीके से सुरक्षित रखने की आवश्यकता है. इसके लिए भवन बनाना होगा. उन्होंने कहा कि प्रदर्शों को इस तरह रखा जाये कि नयी पीढ़ी में इतिहास के प्रति उत्सुकता बनी रहे.
इसके लिए नयी तकनीकी का सहारा भी लेना होगा. प्रदर्श को देखने के बाद उसके संबंध में पूरी जानकारी नयी पीढ़ी को मिले, इसकी व्यवस्था यहां की जायेगी. उन्होंने कहा कि चंद्रधारी संग्रहालय का भवन जर्जर हो गया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आदर्श पेंटिंग दीर्घा की तरह सभी दीर्घाओं का पुनर्निर्माण करने का निर्देश दिया. भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को शीघ्र अभियंताओं की टीम भेज कर इसकी जांच कराने का निर्देश देते हुए कहा कि पूरे भवन का जीर्णोद्धार कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version