जंक्शन पर शौचालय की सुविधा हुई खत्म
परेशानी. पे एंड यूज शौचालय की हो रही मरम्मतप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो […]
परेशानी. पे एंड यूज शौचालय की हो रही मरम्मत
दरभंगा : दरभंगा जंक्शन पर शौचालय की सुविधा समाप्त कर दी गयी है. इससे यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. सबसे अधिक समस्या महिला यात्रियों को हो रही है. रेलवे ने इस ओर ध्यान दिए बिना सुविधा को बाधित कर दिया है. लिहाजा इसके लिए यात्री इधर से उधर भटक रहे हैं. मालूम हो कि शौचालय के नाम पर यूं तो कई प्रसाधन बने हुए हैं, लेकिन इसमें महिला यात्रियों के लिए व्यवस्था नहीं है. रेलवे ने न केवल पे एंड यूज शौचालय में इस सुविधा को फिलहाल समाप्त कर दिया है, बल्कि प्लेटफॉर्म एक पर बने पुराने प्रतीक्षालय के शौचालय भी इन दिनों उपयोग के लायक नहीं रह गया है. इन दोनों स्थानों पर मरम्मत कार्य चल रहा है. इसी वजह से यह सुविधा हटा ली गयी है. रेलवे की इस अदूरदर्शितापूर्ण निर्णय से नित्य हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
जंक्शन पर शौचालय के नाम पर एक मात्र पे एंड यूज शौचालय की ही सुविधा है. इसके लिए विभाग की ओर से सामान्य परिस्थिति में तीन साल का ठेका दिया जाता है. फिलहाल मुजफ्फरपुर के ठेकेदार के नाम से इसकी निविदा है. पिछले दिनों वरीय पदाधिकारियों ने निरीक्षण के क्रम में इसकी जर्जर स्थिति को देखते हुए मरम्मत का आदेश दे दिया. इसी आलोक में यह काम चल रहा है. इस वजह से शौचालय बंद है का बोर्ड लटका कर छोड़ दिया गया है. उधर, प्रतीक्षालय में बना शौचालय भी निर्माण की वजह से उपयोग के लायक नहीं है. दूसरे स्थल के बावत जानकारी देने की व्यवस्था नहीं की गयी है.
वैकल्पिक व्यवस्था नहीं
रेलवे की ओर से इसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. जंक्शन के अन्य प्रसाधनों में गेट नहीं लगे हैं. लिहाजा महिला यात्री उसका उपयोग नहीं कर पाती हैं. स्थिति ऐसी विकट हो गयी है कि इसकी जरूरत होने पर महिला यात्रियों को इधर से उधर भटकना पड़ता है. पुरुष यात्रियों को भी समस्या झेलनी पड़ रही है. वर्त्तमान टैक्सी स्टैंड के पश्चिमी भाग में पुरूष प्रसाधन बना तो है, लेकिन सामने गाड़ियों की कतार लगी होने की वजह से अधिकांश यात्रियों को इसका पता भी नहीं चल पाता. जो वहां पहुंचते भी हैं, उन्हें वाहन चालक उसका उपयोग नहीं करने देते. नतीजतन खुले में दीवार किनारे मजबूरन फारिग होते हैं.
महिला यात्रियों को हो रही अधिक परेशानी
इससे सबसे अधिक समस्या इन दिनों महिला यात्रियों को हो रही है. शौचालय जाने की जब जरूरत महसूस होती है और इधर-उधर भटकने के बाद भी जब उन्हें सुरक्षित स्थल नहीं मिलता तो ट्रेन के आने का इंतजार करने लगती है. ऐसे यात्रियों के लिए ट्रेन का शौचालय ही एक मात्र सहारा शेष रह गया है. ट्रेन जब जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर रूकती है तो उसीका उपयोग करना उनकी मजबूरी हो गयी है. यहां बता दें कि ट्रेन के शौचालय में रेलवे ने स्वच्छता के नजरिए से सूचना अंकित कर रखा है कि ट्रेन के रूके होने की स्थिति में इसका उपयोग नहीं करें, बावजूद मजबूरन यात्री उसका उपयोग करते हैं.
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही पे एंड यूज शौचालय की मरम्मत करवायी जा रही है. वैसे अन्य स्थानों पर शौचालय हैं, जिनका उपयोग किया जा सकता है. चंद दिनों में पे एंड यूज शौचालय चालू हो जायेगा.
-वीरेंद्र कुमार, पीआरओ समस्तीपुर