आठ महीने में नगर के 17 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

बकाया वसूली को बिजली विभाग गंभीर दरभंगा : चालू वित्तीय वर्ष में नगर के दोनों सब डिविजन से जुड़े 17 उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग ने विभिन्न थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ओर से इस पर प्रतिवेदन की मांग की गयी थी. विभागीय निर्देश पर चोरी किये जाने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 7:55 AM

बकाया वसूली को बिजली विभाग गंभीर

दरभंगा : चालू वित्तीय वर्ष में नगर के दोनों सब डिविजन से जुड़े 17 उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग ने विभिन्न थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ओर से इस पर प्रतिवेदन की मांग की गयी थी. विभागीय निर्देश पर चोरी किये जाने पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी, लगाये गये दंड व वसूल किये गये राजस्व का दो वर्षों का आंकड़ा डीविजन की ओर से विभाग को भेजा गया है.
इसमें अप्रैल 2016 में दो लोगों पर 61 हजार 574 रुपयेका जुर्माना लगाया गया था.
इसमें 33 हजार 470 रुपये वसूल किये गये थे. मई 16 में नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज के बाद जुर्माना में लगाये गये 87 हजार 215 रुपये वसूल किये गये थे. जून में चार लोगों से 13 लाख 15 हजार 247 रुपये के लगाये गये जुर्माना में 37 हजार 306 रुपये वसूले गये. इसी साल जुलाई में आठ पर एक लाख 67 हजार 99 रुपये जुर्माना में एक लाख 43 हजार 439 रुपये की वसूली,
अगस्त में छह लोगों पर लगाये गये 99 हजार 818 रुपये जुर्माना वसूले गये. सितम्बर में चार पर लगाये गये जुर्माना एक लाख 44 हजार 640 रुपये वसूले गये. अक्तूबर में तीन पर लगाये गये एक लाख 34 हजार 759 रुपये वसूले गये. नवंबर में चार पर लगाये गये जुर्माना एक लाख 73 हजार 595 रुपये वसूले गये. दिसम्बर में सात पर लगाये गये जुर्माना में एक लाख 73 हजार 876 रुपये में 97 हजार 399 रुपये वसूले गये.
चालू वर्ष के जनवरी में 2017 में लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में दो उपभोक्ताओं पर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद 12 हजार 793 रुपये का जुर्माना वसूले गये. फरवरी में दो पर जुर्माना में लगाये गये 22 हजार 170 रुपये वसूले गये. मार्च में दो पर 18 हजार 262 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
मई 17 में पांच लोगों पर जुर्माना के रूप में 82 हजार 911 रुपये लगाया गया था, जिसमें 66 हजार 178 रुपये की वसूली हो सकी. जून 17 में एक पर दर्ज प्राथमिकी के साथ लगाये गये 20 हजार 280 के जुर्माना की वसूली की गयी. जुलाई में दो पर 56 हजार 287 रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसमें महज 25 हजार 287 रुपये ही वसूल हो सका. सितम्बर 17 में तीन पर प्राथमिकी के बाद एक लाख 821 रुपये का लगाये गये जुर्माना में 42 हजार 422 रुपये वसूल किये गये. विभाग को प्रतिवेदन भेजे जाने की पुष्टि शहरी कार्यपालक अभियंता नवीन मंडल ने की है.

Next Article

Exit mobile version