स्वान दस्ते के जरिये हुई सघन जांच
मनीगाछी/दरभंगा : ट्रेन में बम होने की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन ने आरपीएफ तथा जीआरपी को वहां भेज दिया. आरपीएफ ने मोर्चा संभाल लिया. पूरी ट्रेन को खंगाल डाला. इधर अपराध स्वान दस्ता को भी मौके पर भेजा गया. शाम करीब चार बजे यह दस्ता सकरी जंकशन पहुंचा. इसके जरिये पूरी ट्रेन की सघन […]
मनीगाछी/दरभंगा : ट्रेन में बम होने की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन ने आरपीएफ तथा जीआरपी को वहां भेज दिया. आरपीएफ ने मोर्चा संभाल लिया. पूरी ट्रेन को खंगाल डाला. इधर अपराध स्वान दस्ता को भी मौके पर भेजा गया. शाम करीब चार बजे यह दस्ता सकरी जंकशन पहुंचा. इसके जरिये पूरी ट्रेन की सघन जांच की गयी. बोगी के बर्थ के ऊपर-नीचे के साथ ही शौचालय आदि को खंगाला गया. कहीं से भी किसी तरह का विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला. इस बीच एक पुराना झोला लावारिश अवस्था में पड़ा मिला.
जब उसकी जांच की गयी तो उसके भीतर से एक फटा-पुराना जैकेट निकला. ढाई घंटे तक जांच चलती रही. पूरी तरह से संतुष्ट हो जाने के बाद आरपीएफ के उपनिरीक्षक जवाहर लाल ने शाम 5.10 बजे अपनी रिपोर्ट सौंप दी. इसमें उन्होंने लिखा है कि स्वान दस्ता के द्वारा सघन जांच में किसी तरह की आपत्तिजनक वस्तु प्राप्त नहीं हुई है. इसके बाद गाड़ी रवाना हो सकी.