छात्रा की तत्परता से एटीएम फ्रॉड धराया

दरभंगा : सकतपुर थाना क्षेत्र के महिया निवासी व गंज चौक पर किराये के मकान में रह रहे अजय सिंह की पुत्री काजल सिंह की तत्परता से सोमवार को एक एटीएम फ्रॉड को दबोच लिया गया. जबकि तीन अन्य एटीएम फ्रॉड भागने में सफल रहे. बताया जाता है कि पुत्री काजल अपनी सहेली अलीनगर पोहद्दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 4:53 AM

दरभंगा : सकतपुर थाना क्षेत्र के महिया निवासी व गंज चौक पर किराये के मकान में रह रहे अजय सिंह की पुत्री काजल सिंह की तत्परता से सोमवार को एक एटीएम फ्रॉड को दबोच लिया गया. जबकि तीन अन्य एटीएम फ्रॉड भागने में सफल रहे. बताया जाता है कि पुत्री काजल अपनी सहेली अलीनगर पोहद्दी निवासी शिवनाथ प्रसाद की पुत्री ऋचा कुमारी के साथ दोनार स्थित कैनरा बैंक के एटीएम से मां की इलाज के लिये पांच हजार रुपये निकालने गयी. इसी दौरान एटीएम में चार युवक घुस गये.

रुपये निकालने के दौरान युवकों ने छात्रा को एटीएम से पैसे निकालने के लिये बिना पूछे कुछ-कुछ बताने लगे. छात्रा को समझ आ गया कि युवक उसे परेशान कर रहे हैं अथवा एटीएम फ्रॉड हैं. छात्रा काजल एटीएम का कैंसिल बटन दबाने लगी. इसी बीच युवकों ने कैंसिल बटन पर हाथ डाल दिया. छात्रा उनकी चतुरायी को समझते हुए बलपूर्वक कैंसिल बटन दबा दी.

इसके बाद छात्रा एटीएम से बाहर निकल गयी. कुछ ही देर बाद काजल के पिता के मोबाइल पर 10 हजार रुपये निकालने का मैसेज आया. पिता अजय सिंह तुरंत पुत्री को फोन किये कि वे तो पांच हजार रुपये निकालने को बोले थे 10 हजार रुपये क्यों निकाल ली. इतना सुनते काजल को समझ आ गया कि एटीएम में परेशान करने वाले युवक फ्रॉड थे. दोनों सहेली भागी-भागी एटीएम पहुंची.
छात्राओं को देख तीन युवक भाग निकले. लेकिन हल्ला करने पर लोगों के सहयोग से एक युवक को पकड़ लिया गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर ली. प्रभारी एसएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पकड़ा गया एटीएम फ्रॉड सोनकी ओपी क्षेत्र के वासुदेवपुर निवासी मिथिलेश यादव का पुत्र गुड्डू कुमार यादव है.
इससे पहले भी गुड्डू पतोर ओपी क्षेत्र के कोकट गांव निवासी श्याम सुंदर साह का दारूभठ्ठी चौक स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में एटीएम कार्ड बदलकर दो बार में 32 हजार रुपये निकाल लिया था.

Next Article

Exit mobile version