बाइक के सहारे अपराधियों के गिरेबान तक पहुंची पुलिस

दरभंगा : नगर में 19, 20 व 21 नवंबर को करीब आधे दर्जन लोगों को चाकू मार कर लूटपाट करने वालों तक पुलिस के पहुंचने में पीले रंग की अपाची बाइक सहारा बनी. अपराधी इसी बाइक पर घटना को अंजाम दे रहा था. बता दें कि बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ घटना को अंजाम देकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 4:55 AM

दरभंगा : नगर में 19, 20 व 21 नवंबर को करीब आधे दर्जन लोगों को चाकू मार कर लूटपाट करने वालों तक पुलिस के पहुंचने में पीले रंग की अपाची बाइक सहारा बनी. अपराधी इसी बाइक पर घटना को अंजाम दे रहा था. बता दें कि बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी थी. लोगों में एक अनजान भय समा गया था.

लोगों के मन से डर समाप्त करने और अपराधियों की चुनौती को स्वीकार करते हुये प्रभारी एसएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये कमर कसी. इसी का परिणाम रहा कि बाइकर्स गैंग के सात अपराधियों को एक देसी कट्टा, घटना में प्रयुक्त चाकू, लूट की स्कूटी, तीन बाइक व छह मोबाइल के साथ पकड़ लिया गया. इस कार्रवाई से लोगों के मन में एक बार फिर से पुलिस के प्रति विश्वास जगा है.

बता दें कि अपराधियों ने 19 नवंबर की रात अपाची बाइक सवार अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड व मौलागंज में लूटपाट के दौरान तीन राहगीरों को चाकू गोदकर घायल कर दिया था. अपराधियों ने पहली वारदात स्टेशन व दोनार के बीच की. बहेड़ी प्रखंड के समदपुरा निवासी मनोज साह को लूटपाट के दौरान चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया था. मनोज मुंबई से आनेवाली ट्रेन से देर रात करीब दो बजे दरभंगा जंक्शन पर उतरा था.

इसके बाद म्यूजियम गुमटी के रास्ते दोनार की ओर जा रहा था. इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने उससे लूटपाट का प्रयास किया. विरोध करने पर अपराधियों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. 20 नवंबर की अहले सुबह अपराधियों ने मौलागंज निवासी शिवम श्रीवास्तव व शिवाजीनगर निवासी सुनील कुमार ठाकुर को लूटने का प्रयास किया.
विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों को चाकू मारकर घायल कर दिया. अगले ही दिन 21 नवंबर की रात अपराधियों ने विवि थाना क्षेत्र के डाक प्रशिक्षण केन्द्र के निकट टॉफी बिस्कुट व्यवसायी अशोक कुमार मंडल की स्कूटी चाकू के नोंक पर लूट ली. श्री मंडल बाजार समिति की ओर से स्कूटी से लक्ष्मी सागर स्थित आवास जा रहे थे. डाक प्रशिक्षण केन्द्र के पास सुनसान जगह में पूर्व से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने चाकू मारकर व्यवसायी की स्कूटी लूट ली.
खुलासा
गिरफ्तारी के बाद बाइकर्स गैंग का खुलासा
लूटपाट व चाकूबाजी कर अपराधियों ने पुलिस को दी थी चुनौती
एक सप्ताह में पुलिस ने अपराधियों को दबोचा
हीरा व भूषण का पुराना है आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अपराधी हीरा सहनी व भूषण कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. प्रभारी एसएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि हीरा सहनी के विरुद्ध विवि थाना में लूट व आमर्स एक्ट का मामला दर्ज है. भूषण कुमार व मुकेश कुमार उर्फ झामलाल का भी आपराधिक इतिहास है. बताया कि भूषण कुमार जेल जाने के बाद फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर बाल सुधार गृह चला गया. बाद में वहां से वह फरार हो गया था.

Next Article

Exit mobile version