बाइक के सहारे अपराधियों के गिरेबान तक पहुंची पुलिस
दरभंगा : नगर में 19, 20 व 21 नवंबर को करीब आधे दर्जन लोगों को चाकू मार कर लूटपाट करने वालों तक पुलिस के पहुंचने में पीले रंग की अपाची बाइक सहारा बनी. अपराधी इसी बाइक पर घटना को अंजाम दे रहा था. बता दें कि बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ घटना को अंजाम देकर […]
दरभंगा : नगर में 19, 20 व 21 नवंबर को करीब आधे दर्जन लोगों को चाकू मार कर लूटपाट करने वालों तक पुलिस के पहुंचने में पीले रंग की अपाची बाइक सहारा बनी. अपराधी इसी बाइक पर घटना को अंजाम दे रहा था. बता दें कि बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी थी. लोगों में एक अनजान भय समा गया था.
लोगों के मन से डर समाप्त करने और अपराधियों की चुनौती को स्वीकार करते हुये प्रभारी एसएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये कमर कसी. इसी का परिणाम रहा कि बाइकर्स गैंग के सात अपराधियों को एक देसी कट्टा, घटना में प्रयुक्त चाकू, लूट की स्कूटी, तीन बाइक व छह मोबाइल के साथ पकड़ लिया गया. इस कार्रवाई से लोगों के मन में एक बार फिर से पुलिस के प्रति विश्वास जगा है.
बता दें कि अपराधियों ने 19 नवंबर की रात अपाची बाइक सवार अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड व मौलागंज में लूटपाट के दौरान तीन राहगीरों को चाकू गोदकर घायल कर दिया था. अपराधियों ने पहली वारदात स्टेशन व दोनार के बीच की. बहेड़ी प्रखंड के समदपुरा निवासी मनोज साह को लूटपाट के दौरान चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया था. मनोज मुंबई से आनेवाली ट्रेन से देर रात करीब दो बजे दरभंगा जंक्शन पर उतरा था.