व्यवसायी को गोली मार छह लाख रुपये की लूट
दरभंगा : सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के झाझा गांव निवासी सुखदेव मंडल के 25 वर्षीय पुत्र देवी नंद कुमार को अपराधियों ने गोली मार कर छह लाख रुपये लूट लिये. बाइक पर साथ जा रहे दोस्त ने डीएमसीएच में भर्ती कराया है. देवी नंद ट्रक मालिक हैं, साथ ही गिट्टी व बालू का […]
दरभंगा : सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के झाझा गांव निवासी सुखदेव मंडल के 25 वर्षीय पुत्र देवी नंद कुमार को अपराधियों ने गोली मार कर छह लाख रुपये लूट लिये. बाइक पर साथ जा रहे दोस्त ने डीएमसीएच में भर्ती कराया है. देवी नंद ट्रक मालिक हैं, साथ ही गिट्टी व बालू का व्यवसाय करते हैं. रुपये वसूल कर वह बाइक से दोस्त के साथ घर जा रहे थे. इसी दौरान रात 8:30 बजे एनएच-57 पर टोल प्लाजा के अपराधियों ने उसे घेर लिया. देवीनंद से रुपये मांगे. विरोध करने पर गोली मार दी. गोली पीठ के नीचे लगी है.
इसे चुनौती देते हुए पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी है. याचिका में कहा गया है कि सरकार ने नियमावली जल्दबाजी में बनायी है. इसमें बहुत खामियां हैं. इससे बालू व्यवसायियों सहित आमजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।