7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर के 807 लाभुकों के आवास की राह में राशि बन रही है रोड़ा

2190 लाभुकों में 1383 को मिला लाभ ननस्टैंड आवासीय इकाई पर विभाग ने जतायी चिंता दरभंगा : केंद्र की राजीव आवास योजना के लाभ से शहर के 807 लाभुक वंचित हैं. इसकी वजह राशि का अभाव है. नगर निगम क्षेत्र के स्वीकृत 2190 लाभुकों में 1383 लाभुकों को किस्त वार राशि मिल सकी है. शेष […]

2190 लाभुकों में 1383 को मिला लाभ

ननस्टैंड आवासीय इकाई पर विभाग ने जतायी चिंता
दरभंगा : केंद्र की राजीव आवास योजना के लाभ से शहर के 807 लाभुक वंचित हैं. इसकी वजह राशि का अभाव है. नगर निगम क्षेत्र के स्वीकृत 2190 लाभुकों में 1383 लाभुकों को किस्त वार राशि मिल सकी है. शेष लाभार्थी राशि उपलब्ध होने की राह देख रहे हैं. केंद्र से विभाग को राशि आवंटन नहीं हो पाने के कारण निगम को इस मद में राशि नहीं मिल पा रही है. लिहाजा कार्य की गति धीमी है. शेष लाभुकों को भी आवास निर्माण के लिये पैसे नहीं मिल पा रहे हैं.
दूसरी ओर नगर विकास एवं आवास विभाग की पिछले दिनों हुई समीक्षात्मक बैठक में अधिकांश आवासीय इकाई में कार्य प्रारंभ नहीं किये जाने को अत्यंत चिंताजनक बताते हुये चालू वर्ष के दिसंबर तक सभी नन स्टैंड आवासीय इकाई में कार्य शुरू करने का निर्देश निगम को दिया है. चालू वर्ष में सरकार ने इस योजान को बंद कर दिया है. अब सबों को आवास योजना के तहत लाभुकों को आवास मुहैया कराया जा रहा है. हालांकि पूर्व में राजीव आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत सभी लाभुकों को पूर्व योजना मद से ही लाभ दिया जाना है.
तीन बार राशि का हुआ आवंटन
नगर क्षेत्र में आवास विहीन लोगों का आवेदन विभाग से मंजूर होने के बाद वित्तीय वर्ष 2015-16 से अब तक इस मद में निगम को तीन बार राशि आवंटन हुआ. इसमें वित्तीय वर्ष 2015-16 में 13 करोड़ 29 लाख 74 हजार रुपये का आवंटन मिला था. अगले साल यानी वर्ष 2016-17 में भी इतनी ही राशि आवंटित हुई. वहीं चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में 10 करोड़ 38 लाख 17 हजार दिये गये हैं. कुल मिलाकर इस योजना में अभी तक 36 करोड़ 97 लाख 62 हजार रुपये प्राप्त हो चुके हैं.
आधारभूत संरचना मद में
3.91 करोड़ रुपये खर्च
आवंटित राशि से विभागीय निर्देश पर नागरिक सुविधा को लेकर आधारभूत संरचना मद में नाला व सड़क निर्माण पर तीन करोड़ 91 लाख 60 हजार का कार्य संवेदकों को सौंपा गया है. बची हुई राशि 33 करोड़ छह लाख दो हजार किस्त वार लाभुकों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजा गया है. शेष 17 लाख रुपये निगम खाते में है.
रािश आवंटन नहीं
होने से समस्या
राशि के आवंटन नहीं होने से समस्या हो रही है. उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग को भेजा गया है. पैसा का आवंटन होते ही लाभुकों को राशि उपलब्ध करा दी जायेगी.
– नरोत्तम कुमार साम्राज्य,
नगर प्रबंधक
650 लाभुकों को मिली पूरी राशि: राजीव आवास योजना का लाभ पूर्ण रूप से 650 लाभुकों को मिलने की बात बतायी जा रही है. इसमें 1383 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि पिलिंथ निर्माण तक के लिये 86 हजार 340 रुपये, दूसरी किस्त लिंटर तक के निर्माण के लिये 1208 लाभुकों का प्रति लाभुक एक लाख 43 हजार नौ सौ रुपये एवं तीसरी किस्त छत ढलाई कर लेने के बाद 650 लाभुकों को प्रति लाभुक 57 हजार 560 रुपये दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें