पटना/दरभंगा : दरभंगा के महाराजा लक्ष्मीश्वर सिंह संग्रहालय व चंद्रधारी संग्रहालय का सरकार जीर्णोद्धार करेगी. इस पर दो करोड़ 71 लाख 29 हजार 260 रुपये खर्च होंगे. विधान परिषद में कला, संस्कृति व युवा मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कांग्रेस के सदस्य डॉ दिलीप कुमार चौधरी के ध्यानाकर्षण पर यह जवाब दिया. मंत्री ने कहा कि महाराजा लक्ष्मीश्वर सिंह संग्रहालय में बिजली व भवन के जीर्णोद्धार के लिए 43 लाख 43 हजार 660 रुपये भवन निर्माण विभाग को दिया गया है. संग्रहालय में प्रदर्शित हाथी दांत पर निर्मित कलाकृतियों के संरक्षण लखनऊ स्थित
Advertisement
महाराजा लक्ष्मीश्वर व चंद्रधारी संग्रहालय की बदलेगी सूरत
पटना/दरभंगा : दरभंगा के महाराजा लक्ष्मीश्वर सिंह संग्रहालय व चंद्रधारी संग्रहालय का सरकार जीर्णोद्धार करेगी. इस पर दो करोड़ 71 लाख 29 हजार 260 रुपये खर्च होंगे. विधान परिषद में कला, संस्कृति व युवा मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कांग्रेस के सदस्य डॉ दिलीप कुमार चौधरी के ध्यानाकर्षण पर यह जवाब दिया. मंत्री ने कहा […]
महाराजा लक्ष्मीश्वर सिंह
एनआरएलसी से अनुरोध किया गया है. वहां की एक टीम आकर शीघ्र कलाकृतियों के संरक्षण के लिए अवलोकन करेगी. चंद्रधारी संग्रहालय के भवन जीर्णोद्धार दो करोड़ 27 लाख 85 हजार छह सौ से होगा.
इस वित्तीय साल में काम पूरा होना है. मंत्री ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों संग्रहालय में आदर्श पेंटिंग दीर्घा व शाही दीर्घा का उद्घाटन किया है. दोनों संग्रहालयों के विकास, प्रदर्शन व सौंदर्यीकरण हेतु कई निदेश दिये हैं. दोनों संग्रहालयों के सम्यक संचालन के हित में विभाग के तकनीकी पदाधिकारियों को संग्रहालयाध्यक्ष का प्रभार दिया गया है. चंद्रधारी संग्रहालय में नाला निकाल कर दिग्घी पोखर में कचरा व गंदगी बहाये जाने व सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को हटाने के संबंध में डीएम दरभंगा से रिपोर्ट मांगी गयी है. निजी सुरक्षाकर्मियों का बकाया पारिश्रमिक के भुगतान की प्रक्रिया चल रही है.
डॉ दिलीप चौधरी के ध्यानाकर्षण पर कला-संस्कृति मंत्री ने की घोषणा
सरकार ने 2.71 करोड़ रुपये िकए मंजूर, 43.43 लाख रुपये होंगे िबजली व भवन पर खर्च
सीएम नीतीश कुमार ने दोनों संग्रहालयों में आदर्श पेंटिंग दीर्घा व शाही दीर्घा का किया था उद्घाटन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement