सीएम के आगमन की तैयारी को ले बनाये गये नौ कोषांग
दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास यात्रा को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में तैयारी तेज कर दी गयी है. अपर समाहर्ता मोबिन अली अंसारी के नेतृत्व में अलग-अलग कोषांग का गठन कर दिया गया है. सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को डीएम डॉ सिंह ने निर्देशित किया है कि वे आपस […]
दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास यात्रा को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में तैयारी तेज कर दी गयी है. अपर समाहर्ता मोबिन अली अंसारी के नेतृत्व में अलग-अलग कोषांग का गठन कर दिया गया है.
सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को डीएम डॉ सिंह ने निर्देशित किया है कि वे आपस में समन्वय स्थापित कर काम करें. सभी कोषांग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने स्तर से अपने विभागीय कर्मियों की कोषांगों में प्रतिनियुक्ति कर लें. साथ ही सभी विभाग से संबंधित लोक प्राधिकार को निर्देशित किया गया है
कि पीजीआर से संबंधित सभी मामलों का निबटारा 13 दिसंबर से पूर्व कर लें. तकनीकी पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरुप योजनाओं को समय से पहले पूर्ण कर लेने को कहा गया है. मुख्यमंत्री का आगमन 13 से 16 दिसंबर के बीच संभावित है. विकास यात्रा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांव का भ्रमण, सरकारी योजनाओं का निरीक्षण, आमसभा व जिला स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे.