दरभंगा : सीएम के आगमन को लेकर चल रही तैयारी को ले सभी विभागों से जमा किये गये प्रतिवेदनों की डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता बुधवार को समीक्षा की गयी. इस दौरान बताया गया कि लगभग 102 योजनाओं का सीएम उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. योजनाओं की कुल लागत लगभग 340 करोड़ रुपये है. 16 दिसंबर को सीएम बिरौल के कमलपुर पंचायत में हर घर नल का जल, हर घर बिजली, पक्की गली-नाली योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
साथ ही कृषि विभाग के द्वारा तैयार कराये गये 160 वर्मी कंपोस्ट इकाई का भी निरीक्षण करेंगे.
इसके बाद सीएम जनता उच्च विद्यालय शिवनगर घाट परिसर में आमसभा को संबोधित करेंगे. वहीं से जिला के विभिन्न योजनाओं का एकीकृत शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. बैठक में डीडीसी डॉ कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्त्ता मो. मोबीन अली अंसारी, वरीय उप समाहर्त्ता रमेश चन्द्र चौधरी, नजारत उप समाहर्त्ता रवीन्द्र कुमार दिवाकर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. वसीर व डीपीआरओ कन्हैया कुमार आदि मौजूद थे.