समाज सुधार अभियान से ही विकास को लगेंगे नये पंख

विकास समीक्षा यात्रा. दरभंगा व समस्तीपुर में बोले सीएम दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जिले में 341 करोड़ की लागतवाली 102 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने विकास के साथ-साथ सामाजिक सुधार के संकल्प को दोहराया और लोगों से भागीदार बनने की अपील की. मुख्यमंत्री ने विश्वास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2017 5:13 AM

विकास समीक्षा यात्रा. दरभंगा व समस्तीपुर में बोले सीएम

दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जिले में 341 करोड़ की लागतवाली 102 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने विकास के साथ-साथ सामाजिक सुधार के संकल्प को दोहराया और लोगों से भागीदार बनने की अपील की.
मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग और राज्य के हर हिस्से के विकास के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इस प्रतिबद्धता के परिणाम भी सामने आये हैं और सरकार के प्रति जनविश्वास बढ़ा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के लिए सामाजिक सुधार और कुरीतियों का निराकरण भी जरूरी है. इसी के रास्ते विकास की दिशा सशक्त होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विकास हो रहा है, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है, लेकिन अब विकास के साथ-साथ समाज में सुधार जरूरी है.
इसके लिए समाज में व्याप्त बाल-विवाह व दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने का अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान तभी सफल हो सकेगा, जब जन सहभागिता होगी. अभियान को सफल बनाने के लिए 21 जनवरी को मानव शृंखला बनाने का निर्णय लिया गया है.
मानव शृंखला में लोग बढ़ कर भाग लें. वह शनिवार को विकास समीक्षा यात्रा के पांचवें दिन घनश्यामपुर प्रखंड के शिवनगर घाट प्लस टू जनता उच्च विद्यालय प्रांगण में जन सभा को संबोधित कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version