बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के मकरमपुर गांव में गुरुवार की रात दो घरों का ताला तोड़कर चोरों ने 20 हजार नकद सहित 11 लाख से अधिक के जेवरात की चोरी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. उसके बाद पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. बताया जा रहा है कि चोरों ने कृष्ण कुमार झा उर्फ छोटू व राधेश्याम मिश्र के घर को अपना निशाना बनाया. पीड़ित गृहस्वामी कृष्ण कुमार झा ने बताया कि वे सपरिवार दरभंगा में रहते हैं. गांव आना-जाना लगा रहता है. वे गुरुवार की देर शाम दरभंगा चले गए थे. घर में कोई नहीं था. इसी का फायदा उठा चोरों ने मुख्य दरवाजा का कुंडल तोड़ अंदर प्रदेश किया. एक कमरे का कुंडा तोड़कर उसमें रखे गोदरेज का ताला तोड़ 20 हजार नकद व लगभग 11 लाख के जेवरात चुरा लिये. जेवर में 25 ग्राम के सोने की चेन, 45 ग्राम का मंगलसूत्र, 10 ग्राम का मंगटीका, दो पीस नथिया. 15 ग्राम का झुमका, दो पीस अंगूठी, अठन्नी का छड़ 10 ग्राम का, चवन्नी का छड़ 10 ग्राम का, 20 ग्राम का दो सोने की चूड़ी यानी 160 ग्राम सोने के गहनों के अलावा चांदी के सिक्के व कई गहने तथा कुछ कीमती साड़ियां ले उड़े. घर में गहनों के बिखड़े डिब्बे से ऐसा लग रहा था कि चोरों ने इत्मीनाम से घटना का अंजाम दिया. गोदरेज का हर एक सामान बारिकी से खंगाला गया मालूम पड़ रहा था. जिला मुख्यालय में रह रहे गृहस्वामी को इसकी सूचना वृद्ध माता ने दी, जो घटना की रात बगल के दरवाजे पर सोयी हुई थी. सुबह में जब वह घर खोलने गयी तो दरवाजा टूटा दिखा. घर में समान बिखड़ा पड़ा था. उन्होंने पुत्र को इसकी सूचना दी. इधर चोरी की खबर फैलते ही उनके घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची. पूरे मामले की जांच की. दूसरी ओर बगल के ही राधेश्याम मिश्र के घर को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया. उनके घर के ताले तोड़कर घर में रखे कई कीमती सामान चुराकर ले गये. वे भी पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. घर बंद था. इसका फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. उनके घर से कितने की सामान चोरी की गयी है, यह बताने वाला वहां कोई नहीं है. परिजनों ने इसकी सूचना उन्हें दे दी है. उनके आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि चोरों ने कितने के समान पर अपना हाथ फेरा है. विदित हो कि 21 जून से पांच जुलाई तक में प्रखंड क्षेत्र में चोरी की यह चौथी घटना है. इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने कहा कि एक घर में चोरी होने से संबंधित आवेदन मिला है. आवेदन के आलोक में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है