मिथिला विश्वविद्यालय के 11 संबद्ध कॉलेजों में विवि प्रतिनिधि नामित

लनामिवि ने 11 संबद्ध कॉलेजों में एक वर्ष के लिए नया विवि प्रतिनिधि नामित किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 10:50 PM

दरभंगा. लनामिवि ने 11 संबद्ध कॉलेजों में एक वर्ष के लिए नया विवि प्रतिनिधि नामित किया है. वहीं दो संबद्ध कॉलेजों में विवि प्रतिनिधि के साथ जन प्रतिनिधि व सरकारी प्रतिनिधि नामित करते हुए शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव करा कर शिक्षाविद का संवाचन कराने को कहा है. विवि ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. जनता डिग्री कॉलेज कोर्थू में डीडीइ निदेशक प्रो. हरेकृष्ण बने विवि प्रतिनिधि जानकारी के अनुसार जनता डिग्री कॉलेज कोर्थू में डीडीइ निदेशक प्रो. हरेकृष्ण सिंह को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नामित किया गया है. अयाची मिथिला महिला कॉलेज बेनीपुर में पीजी राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव, सती भारती कॉलेज परडी में पीजी समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. शाहिद हसन को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नामित किया गया है. मधुबनी जिले के लूटन झा कॉलेज ननौरा में एलएनजे कॉलेज झंझारपुर के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. नारायण झा, आरएनजे डिग्री कॉलेज में एमकेएस कॉलेज चंदौना के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो.चंदेश्वर प्रसाद सिंह, जेडीजीएस डिग्री महिला कॉलेज, जयनगर में पीजी संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. घनश्याम महतो को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नामित किया गया है. केएसआर कॉलेज सरायरंजन के प्रतिनिधि बनाये गये प्रो. वीरेंद्र समस्तीपुर जिले के केएसआर कॉलेज सरायरंजन में बीआरबी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. वीरेंद्र कुमार चौधरी, बीभीकेभी कॉलेज रामपुर दुधपुरा में समस्तीपुर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मीना प्रसाद, बीआरकेसी कॉलेज जितवारपुर में वीमेंस कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. सुनीता सिंहा को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नामित किया गया है. भारद्वाज कॉलेज सकरपुरा, हसनपुर रोड में सीएम कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के अ अशोक कुमार बरियार, एमएनडी कॉलेज चंदौली, उजियारपुर में आरएनएआर कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. सुरेंद्र प्रसाद को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नामित किया गया है. दो कॉलेजों में गवर्निंग बाडी गठन का निर्देश दो कॉलेजों में गवर्निंग बाडी गठन करने को कहा गया है. बहेड़ा कॉलेज बहेड़ा में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि एमके कॉलेज लहेरियासराय के प्रधानाचार्य डॉ रहमतुल्लाह, जनप्रतिनिधि विप सदस्य डॉ मदनमोहन झा, सरकारी प्रतिनिधि स्थानीय एसडीओ को नामित करते हुए शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव एवं शिक्षाविद का संवाचन कराने को कहा गया है. आरएलएसआरएमडी कॉलेज शिवाजीनगर में विवि प्रतिनिधि पीजी इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार झा, सरकारी प्रतिनिधि स्थानीय एसडीओ, सिंडिकेट से अनुमोदित दाता सदस्य, जनप्रतिनिधि रोसरा के विधायक वीरेंद्र कुमार को नामित किया गया है. शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव करा कर शिक्षाविद का संवाचन कराने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version