ट्रैक्टर की ठोकर से दो साइकिल सवार की मौत

दरभंगाः दोनार-सोनकी पथ पर धोई गांव के पास मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे ट्रैक्टर की ठोकर से साइकिल सवार दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गयी. पुलिस ने ट्रैक्टर सहित चालक नवटोली निवासी चंदेश्वर मंडल के पुत्र अशोक मंडल (14) को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2014 5:31 AM

दरभंगाः दोनार-सोनकी पथ पर धोई गांव के पास मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे ट्रैक्टर की ठोकर से साइकिल सवार दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गयी. पुलिस ने ट्रैक्टर सहित चालक नवटोली निवासी चंदेश्वर मंडल के पुत्र अशोक मंडल (14) को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतकों में सदर के दिवाड़ी निवासी मनोज यादव के पुत्र रामसोरेन यादव (16) व रूझन यादव के पुत्र ललन कुमार यादव (20) शामिल हैं. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनार सोनकी पथ को जामकर दिया़.

बाद में सदर थाना पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मृतक ललन कुमार यादव जयनगर का था और अपने ननिहाल दिवाड़ी के योगेंद्र यादव नाना के यहां रहता था. ट्रैक्टर धोई नवटोलिया निवासी ईंट भट्ठा मालिक संजय यादव का है.

Next Article

Exit mobile version