profilePicture

दिल्ली मोड़ बस स्टैंड को शीघ्र चालू करने में दूर होंगी बाधाएं

बस स्टैंड के अधिकारियों के साथ डीएम ने किया मुआयनाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 2:07 AM

बस स्टैंड के अधिकारियों के साथ डीएम ने किया मुआयना

स्टैंड को शीघ्र चालू करने की राह के अवरोधों को दूर करने को कहा
सुविधाओं की बहाली व अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश
दरभंगा : नये बस स्टैंड को जल्द चालू करने में आ रही बाधा को दूर करने के लिए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह अधिकारियों के साथ मंगलवार को दिल्ली मोड़ पहुंचे. उन्होंने कहा कि हर हाल में बस स्टैंड का संचालन किया जाना है. उन्होंने परिसर के भीतर उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं को सुचारू किये जाने व अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने, प्रांगण के भीतर गंदगी की साफ-सफाई, जंगल व झाड़ी की कटाई कराने को कहा गया. डीएम ने परिसर में पूर्व से निर्मित शौचालय, खरंजाकरण पथ एवं वाहन के प्रवेश व निकासी द्वार का निरीक्षण किया.
उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़क को मरम्मत कराने को कहा.
बड़ी राशि देख निविदा में रुचि नहीं ले रहे संवेदक: तत्कालीन प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल ने इस नये बस स्टैंड के संचालन का दायित्व जिला प्रशासन को सौंपा था. क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार एवं जिला परिवहन कार्यालय में निबंधित छोटे-बड़े लगभग पांच सौ बस, एक हजार के लगभग चार एवं तीन चक्का सवारी गाड़ी का प्रति खेप की दर से स्टैंड भाड़ा आदि जोड़ कर स्टैंड संचालन के लिए न्यूनतम राशि एक करोड़ 31 लाख 82 हजार 750 निर्धारित किया गया था.
डीएम डॉ सिंह ने इसकी निविदा की तिथि तय की. तीनों तिथि में संवेदकों ने ऊंची राशि को देखते हुए संविदा में भाग नहीं लिया. कई संवेदकों ने डीएम को अपने विचार से अवगत करा दिया. तीन माह के लिए बस स्टैंड संचालन के लिए जो न्यूनतम दर निर्धारित किया गया है, वह शुरुआती वक्त के लिए सही नहीं है. संवेदक मार्च टू मार्च की निविदा चाह रहे हैं.
चालू होने से पहले टूट गयीं सड़कें, मरम्मत का आदेश
दो साल से बनकर तैयार बस स्टैंड चालू होने से पहले ही क्षतिग्रस्त हो गया है. स्टैंड परिसर की सड़कें टूट-फूट गयी है. डीएम ने सड़कों की मरम्मत का आदेश संअधिकारियों को दिया है.
1995 में नया बस स्टैंड निर्माण का लिया था निर्णय
30 अगस्त 1995 में तत्कालीन डीएम प्राण मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में नया बस स्टैंड तैयार करने का निर्णय लिया गया था. इसके लिए सदर अंचल के वासुदेवपुर में 8.67 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गयी थी. आज स्टैंड का निरीक्षण करने के दौरान डीएम डॉ सिंह के साथ एसडीओ डॉ गजेंद्र प्रसाद सिंह, डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद सहित बीडीओ गंगासागर सिंह, सीओ राकेश कुमार, सदर थानाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version