25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों का खाता संख्या जमा करने में छूटे पसीने

दरभंगा : स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति, पोशाक, नैपकिन, साइकिल आदि मद की राशि देने के विभागीय निर्देश के अनुपालन में बैंक खाता आड़े आ रहा है. कड़ाके की ठंड की वजह से स्कूलों में शिक्षण बंद है. बच्चे स्कूल नहीं आ रहे. बताया जाता है कि प्रत्येक स्कूल में कुछ ऐसे बच्चे हैं जिनके खाते […]

दरभंगा : स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति, पोशाक, नैपकिन, साइकिल आदि मद की राशि देने के विभागीय निर्देश के अनुपालन में बैंक खाता आड़े आ रहा है. कड़ाके की ठंड की वजह से स्कूलों में शिक्षण बंद है. बच्चे स्कूल नहीं आ रहे. बताया जाता है कि प्रत्येक स्कूल में कुछ ऐसे बच्चे हैं जिनके खाते का विवरण स्कूलों के पास नहीं है. इस कारण से बच्चों की सूची खाते के विवरण के साथ निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के पास जमा नहीं हो पा रहा है.

एक तरफ विभाग इन योजनाओं की राशि की निकासी का सख्त आदेश जारी कर रखा है. वहीं दूसरी ओर बच्चों के खाता को लेकर शिक्षकों के पसीने छूट रहे हैं. कड़ी कार्रवाई के आदेश के कारण विद्यालय इसमें कोताही नहीं बरतना चाह रहे हैं. किंतु समय की पाबंदी को लेकर हो सकता है कि कुछ बच्चों के खातों की सूचनाएं सही नहीं जा पाये. कई प्रधानाध्यापकों ने बताया कि पूर्व वित्तीय वर्ष की राशि निर्गत करने के क्रम में जिन बच्चों के खाता बंद पाये गये थे, उसमें सुधार का प्रयास चल रहा था.
ऐसे में एक बार फिर से योजनाओं की राशि स्थानांतरण का आदेश मिला है. एचएम का कहना है कि 75 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर योजनाओं का लाभ देने के लिए बच्चों का बैंक खाता आवश्यक है. बता दें विभाग ने हाल ही में कैंप लगाकर खाता खुलवाने का आदेश जारी किया था.
डीइओ को नोडल अधिकारी बनाते हुए संकुल स्तर पर बैंक खाता खुलवाना था. किंतु इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई. आनन-फानन में बच्चों की सूची बैंक खाता के साथ तलब कर दी गयी. ऐसे में येन-केन-प्रकारेण आधी अधूरी राशि विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में तो चली जायेगी, किंतु यह राशि बच्चों तक पहुंच नहीं पायेगी.
शिक्षण कार्य ठप रहने से हो रही परेशानी
दिया जाना है छात्रवृत्ति, पोशाक समेत अन्य योजनाओं का लाभ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें